विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2013

राखी पर शाहरुख का ऑफर : दो टिकट खरीदें, एक मुफ्त पाएं

राखी पर शाहरुख का ऑफर : दो टिकट खरीदें, एक मुफ्त पाएं
'चेन्नई एक्सप्रेस' का एक दृश्य
मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बना रही 'चेन्नई एक्सप्रेस' को देखने के लिए लोगों की दीवानगी देख देशभर में रक्षाबंधन पर इसके 'दो टिकट खरीदें, एक मुफ्त पाएं' का ऑफर दे डाला है।

इस तरह अगर आप चाहते हैं कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख आपको हंसाएं तो आपको उनका यह हाल का संकेत प्यारा लगेगा।

सुपरस्टार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि यह शाहरुख का मौलिक विचार है। देशभर में यह ऑफर 20 अगस्त तक मान्य है। वह सबके साथ जश्न मनाने चाहते हैं।

सूत्र ने कहा, हम देश के साथ ईद और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं और ठीक इसी तरह यह उनका राखी मनाने का तरीका है। लोगों से मिले अपार प्रेम और साथ के बदले कुछ देने का उनका यह छोटा-सा तरीका है।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'चेन्नई एक्सप्रेस' बॉक्स ऑफिस पर जोरदार रूप से सफल रही है। 9 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म 18 अगस्त तक 181.93 करोड़ रुपये बना चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षाबंधन, शाहरुख खान, चेन्नई एक्सप्रेस, Rakhi, Shah Rukh Khan, Chennai Express