विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2011

रिव्यू : जवानों को भी मात दे गया ये बुड्ढा

'बुड्ढा होगा तेरा बाप' की सबसे बड़ी खासियत है इसकी इंटरटेनमेंट वेल्यू। इसीलिए इस फिल्म को मिले तीन स्टार।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' में अमिताभ बच्चन विजू नाम के गैंगस्टर हैं जो मुंबई की क्राइम लाइफ छोड़कर पेरिस में जा बसे हैं। विजू को जाबांज पुलिस अफसर करण यानी सोनू सूद को मारने की सुपारी दी जाती है जो गैंगस्टर्स का सफाया करने में लगा है। विजू की एक ही प्रॉब्लम है। कोई बुड्ढा बोल दे तो दिमाग सटक जाता है लेकिन विजू क्या सचमुच करण को मार देगा। यहां कहानी में एक टि्वस्ट है जो बताकर हम आपका मज़ा किरकिरा नहीं करेंगे। 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने बनाई है जो साउथ की सुपरहिट फिल्म पोकिरी बना चुके हैं। पोकिरी को रीमेक करके सलमान ख़ान की फिल्म वॉन्टेड बनाई गई। इसीलिए 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' की एडिटिंग, विलेन, फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न में वॉन्टेड की झलक साफ दिखती है। फैंसी सनग्लास और फैशनेबल कपड़े पहनकर हार्ली डेविडसन बाइक चलाते जांबाज बुड्ढे का रोल अमिताभ बच्चन ने इतनी एनर्जी के साथ निभाया है कि ढेरों गुंडों की पिटाई लगाते वक्त ये बुड्ढा नकली नहीं लगता। ये बुड्ढा नौजवानों को रोमांस के टिप्स देता है लेकिन छेड़छाड़ पर उनकी पिटाई भी लगाता है। बिग बी ने अपने आइटम नंबर में भी जबर्दस्त समां बांधा जहां वो ढेरों लड़कियों के साथ अपने ही पुराने हिट गानों पर नाचते हैं। हालांकि ये रिकॉर्डेड गाने सुनने में ओरिजनल जैसे अच्छे नहीं लगते लेकिन देखने में मज़ेदार हैं। अमिताभ की एंग्री यंगमैन पसर्नेलिटी से मैच करते हुए कई चुटीले डायलॉग्स लिखे गए जिन्हें सुनकर आप हंसते रहेंगे। अफसोस कि रवीना टंडन पर फिल्माया गया आइटम नंबर गायब है। अमिताभ और हेमा मालिनी को लेकर बागबान जैसे सीन्स गढ़ दिए गए जहां फिल्म ढीली नज़र आती है। बिग बी को छोड़कर बाकी करेक्टर्स बहुत मजबूती से डेवलप नहीं हुए यहां तक कि विलेन भी नही। विलेन जितना मजबूत होता हीरो उतना ही ज्यादा स्ट्रांग दिखता लेकिन फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसकी इंटरटेनमेंट वेल्यू। यहां एक्शन है, इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी भी है। 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुड्ढा होगा तेरा बाप, रिव्यू, तीन स्टार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com