विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2013

सेक्सी दिखने के लिए डायटिंग कर रही हैं ब्रिटनी स्पियर्स

सेक्सी दिखने के लिए डायटिंग कर रही हैं ब्रिटनी स्पियर्स
पॉप गायिका ब्रिटनी स्पियर्स का फाइल चित्र
लॉस एंजिलिस: पॉप गायिका ब्रिटनी स्पियर्स अपना वजन कम करने के लिए भोजन से दूरी बरत रही हैं, हालांकि उन्हें ऐसा करने में काफी कठिनाई महसूस हो रही है।

वेबसाइट ईऑनलाइन.कॉम के मुताबिक, लास वेगास में 'प्लैनेट हॉलीवुड' के साथ ब्रिटनी स्पियर्स ने 'ब्रिटनी : पीस ऑफ मी' के लिए दो साल का करार किया है, और अब वह काफी समय तक लगातार दुनिया भर में घूमते रहने के बाद एक ही जगह टिककर रहेंगी। इस करार की शुरुआत दिसंबर महीने से होने जा रही है, जिसके दौरान उन्हें हर रात प्रस्तुति देनी होगी। ब्रिटनी स्पियर्स चाहती हैं कि तब तक वह बिल्कुल सुडौल दिखें, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 31-वर्षीय ब्रिटनी स्पियर्स दो बेटों - सात-वर्षीय शॉन तथा छह-वर्षीय जेडन - की मां बन जाने के बाद पहले जैसी खूबसूरत और छरहरी नहीं रही थीं, लेकिन अब वह कड़ी मेहनत कर रही हैं, ताकि पहले जैसी दिख सकें। ब्रिटनी स्पियर्स का कहना है, "मैं एक दिन में छह बार खाती थी... मैं इसलिए खाने-पीने को लेकर सावधान नहीं रहती थी, क्योंकि मुझे खाना पसंद है... इस पर रोक लगाना बेहद कठिन है, लेकिन आपको पता है, यह आपको करना होगा..."

हालांकि ब्रिटनी स्पियर्स यह भी मानती हैं कि जब वह चुस्त-दुरुस्त रहती हैं तो अच्छा महसूस करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटनी स्पियर्स, ब्रिटनी स्पियर्स डायटिंग, पॉप गायिका, पॉप एल्बम वर्क बिच, Britney Spears, Britney Spears Dieting, Solo Album Work Bitch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com