विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2022

Britney Spears Wedding: तीसरी शादी कर रही थी ये सिंगर तो पहुंच गया एक्स हसबैंड, फिर हुआ ऐसा बुलानी पड़ी पुलिस

अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सैम असगरी से शादी की है. सैम असगरी के साथ ब्रिटनी स्पीयर्स की यह तीसरी शादी है.

Britney Spears Wedding: तीसरी शादी कर रही थी ये सिंगर तो पहुंच गया एक्स हसबैंड, फिर हुआ ऐसा बुलानी पड़ी पुलिस
पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स
नई दिल्ली:

अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सैम असगरी से शादी की है. सैम असगरी के साथ ब्रिटनी स्पीयर्स की यह तीसरी शादी है. अपनी शादी की कई तस्वीरों को सिंगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. जो जमकर वायरल हो रही हैं. ब्रिटनी स्पीयर्स के फैंस भी उनकी शादी की तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस बीच उनकी शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 

ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी में उनके एक्स हसबैंड जेसन अलेक्जेंडर ने जमकर हंगामा किया है. जेसन अलेक्जेंडर ने यह हंगामा उस वक्त किया जब ब्रिटनी स्पीयर्स के वर्तमान पति सैम असगरी शादी के लिए लॉस एंजिल्स के एक घर में तैयार हो रहे थे. इतना ही नहीं जेसन अलेक्जेंडर ने अपनी एक्स वाइफ की शादी में घुसने की भी कोशिश की. हालांकि उन्हें शादी आयोजन में जाने नहीं दिया.

जिसके बाद जेसन अलेक्जेंडर जमकर खूब हंगामा किया. उन्होंने ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी में हंगामा करते हुए सोशल मीडिया लाइव किया. वहीं जब उनका हंगामा खत्म नहीं हुआ तो पुलिस बुलानी पड़ी थी. आपको बता दें कि जेसन अलेक्जेंडर, ब्रिटनी स्पीयर्स के बचपन के दोस्त हैं. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2004 में शादी करने का फैसला किया था. हालांकि उनकी यह शादी काफी जल्द टूट गई. 

इसके बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने मशहूर रैपर केविन फेडरलिन के साथ दूसरी शादी करने का फैसला किया. जिनसे सिंगर को दो बच्चे सीन प्रेस्टन और जेडेन जेम्स हैं. हालांकि ब्रिटनी स्पीयर्स की भी यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं टिक पाई और साल 2007 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Britney Spears Wedding, Britney Spears EX Husband, Britney Spears Husband, Singer Britney Spears, Jason Alexander, Sam Asghari, Britney Spears Songs, Britney Spears News, ब्रिटनी स्पीयर्स शादी, ब्रिटनी स्पीयर्स एक्स हसबैंड, ब्रिटनी स्पीयर्स हसबैंड, सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स, ब्रिटनी स्पीयर्स गानें, ब्रिटनी स्पीयर्स न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com