
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान बोले, 'हम किसी को भी डांस करा सकते हैं'
ब्रैड पिट अपनी फिल्म 'वॉर मशीन' का प्रमोशन करने भारत पहुंचे
चीन में प्रमोशन करने निकले थे ब्रैड, अचानक आ गए भारत
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार ब्रैड पिट ने पत्रकारों के कैमरों और हो-हल्ले से बचने के लिए अपने भारत दौरे को पूरी तरह गोपनीय रखा था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर ब्रैड पिट के भारत दौरे की कोई चर्चा नहीं रही. टोक्यो में मंगलवार को अपनी फिल्म का प्रीमियर कर ब्रैड पिट ने अचानक भारत आने का फैसला किया और चुनिंदा पत्रकारों को ही संवाददाता सम्मेलन के लिए बुलाया गया. ऐसे में बुधवार को शाहरुख खान और ब्रैड पिट इवेंट से पहले पिछड़े हुए जिगरी दोस्तों की तरह आपस में बात करते नजर आए.
My best 2 David & Brad for the release of War Machine on @netflix Pleasure to meet u both & Brad the dance remains pic.twitter.com/mxq0GKrqoL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 24, 2017
ब्रैड पिट से मीडिया के सामने बात करते हुए शाहरुख खान ने जब बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर पूछा कि क्या वह हमारी फिल्मों में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने साफ कर दिया कि वह बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा नहीं बन सकते क्योंकि उन्हें डांस करना नहीं आता. लेकिन ऐसे में शाहरुख खान ने भी पिट को डांस कराने का जिम्मा उठाया और कहा, 'हम किसी से भी डांस करा सकते हैं.' इसके बाद शाहरुख ने बैड पिट को बैठे-बैठे ही अपना सिग्नेचर स्टैप भी कर के दिखाया. बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर उत्साहित ब्रैड ने जब शाहरुख से पूछा कि भारत में एक फिल्म लगभग कितने दिनों में बन जाती है तो शाहरुख खान ने कहा, 'यह फिल्म पर निर्भर करता है, 70 दिन, और अगर कोई समस्या न हो तो कभी-कभी 40 दिन में भी हो जाती है.'
#ShahRukhKhan & and #BradPitt on one stage in Mumbai Today !#SRKwithBradPitt pic.twitter.com/NzNjRIBDAH
— SRK FAN CLUB DELHI (@SRKFANCLUBDELHI) May 24, 2017
ब्रैड और शाहरुख की इस जोड़ी ने काफी इंजॉय किया. शाहरुख ने जैसे ही हिंदी फिल्मों के डांस और गीतों की बात की तो ब्रैड ने तुरंत कहा, 'मुझे गाना भी नहीं आता.' तो शाहरुख ने उन्हें कहा, 'किसी को नहीं आता, हमारे लिए कोई और गाता है.'
बता दें कि ब्रैड पिट दूसरी बार भारत आए हैं. इससे पहले वह 2006 में अपनी तत्कालीन महिला मित्र एंजेलीना जॉली के साथ 'अ माइटी हर्ट' फिल्म के सिलसिले में भारत आए थे. ब्रैड पिट का आगामी फिल्म 'वॉर मशीन' युद्ध पर व्यंग्य करती है, जिसमें वह अमेरिकी सैन्य अधिकारी ग्लैन मैकमहोन की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं