विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

शोभा डे ने Twitter पर गणपति बप्पा से लगाई गुहार, प्लीज हमारी मुंबई को बचाओ

मुंबई में तेज बारिश का कहर जारी है, और ट्विटर पर घर में बंद सेलेब्स सबको सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं

शोभा डे ने Twitter पर गणपति बप्पा से लगाई गुहार, प्लीज हमारी मुंबई को बचाओ
मुंबई में बारिश से जन जीवन बेहार
नई दिल्ली: मुंबई में तेज बारिश जारी है, और पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरकार ने लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है और जनजीवन पटरी से उतर गया है. मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि मंगलवार को जल्दी घर लौट जाएं. इस झमाझम बारिश के बीच मायानगरी के सितारों के ट्वीट भी ट्विटर पर गिरने जारी हैं. कोई सितारा लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा रहा है तो कोई बारिश की तस्वीरें पोस्ट कर रहा है. सेलेब्स इसे भयंकर बरसात बता रहे हैं, और सबको सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं. प्रीति जिंटा ने तो बिजली आने तक का जिक्र किया है. आइए जानते हैं मुंबई की बरसात पर क्या कह रहे हैं सेलेब्सः

लेखिका शोभा डे ने गणपति बप्पा से ही गुहार लगा दी है. उन्होंने ट्वीट किया हैः #MumbaiRains गणपति बप्पा से अपील है कि हमारे शहर को बचाएं:
 
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने तो मुंबई पुलिस की तारीफ की हैः
 
फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने ट्वीट किया है कि जागो मुंबई! यह एक दुस्वप्न जैसा है. उन्होंने अपनी बहनों की बात बताई जो खार में डूबने से बाल-बाल बचीं:
 

गुल पनाग ने ट्वीट किया है कि खुद को संभाले रखो मुंबई. तेज बारिश होने वाली है. पहले से तैयार रहो. सुरक्षित रहो:
 
प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया है कि दो दिन से मुंबई में बारिश जारी है. बाहर पेड़ गिर गए हैं और बिजली अभी आई है:
 
इन सितारों की चिंता जायज है क्योंकि तेज बारिश कई मुसीबतों का सबब बन सकती है. जिसके संकेत मिलना शुरू हो चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com