विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

असहिष्णुता पर साथ रहेगा बॉलीवुड : शर्मिला टैगोर

असहिष्णुता पर साथ रहेगा बॉलीवुड : शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर का फाइल फोटो...
कोलकाता: देश में असहिष्णुता पर छिड़े विवादों के बीच प्रख्यात अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने उम्मीद जताई है कि इस मुद्दे पर बॉलीवुड एकजुट रहेगा।

कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के 21वें संस्करण के मौके पर शर्मिला ने कहा, "हमेशा बॉलीवुड साथ खड़ा रहा है और मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे पर भी वह एकजुट रहेगा।"

शर्मिला ने कुछ समय पूर्व ही कहा था कि लेखकों और कलाकारों पर हमले प्रजातंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ हैं।

शर्मिला ने दर्शकों को शिक्षित और अशिक्षित या भारतीय और गैर भारतीय के रूप में वर्गीकृत करने पर भी ऐतराज जताया। शर्मिला ने कहा, "मुझे लगता है कि यह अपमानजनक है। मुझे नहीं लगता कि फिल्मों को सराहने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। जिसे भी सिनेमा की समझ है वह यह कर सकता है। ऐसे भेद न करें।" यह पूछे जाने पर कि यह वह अभिनेत्री न होतीं तो कौन सा करियर विकल्प अपनातीं, शर्मिला ने कहा कि वह संभवत: चित्रकारी सीखने शांति निकेतन जातीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असहिष्‍णुता, शर्मिला टैगोर, कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह, बॉलीवुड, Intolerance, Sharmila Tagore, Kolkata International Film Festival, Bollywood