विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

बॉलीवुड ने कहा, वास्तव में मोदी की लहर

बॉलीवुड ने कहा, वास्तव में मोदी की लहर
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बहुमत के साथ लोकसभा में पहुंचने के लिए तैयार है। ऐसे में आशा भोंसले और मधुर भंडारकर सरीखे पार्टी समर्थकों ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और उन्हें नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म हस्तियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बीजेपी की जीत को लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं। यहां पेश हैं उनके विचार:-

आशा भोंसले : भाजपा को बधाई और हमारे अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।

हेमा मालिनी : मोदी की लहर वास्तव में है। भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है।

मधुर भंडारकर : लहर ने किनारे पर दस्तक दी है। एक युवा, संवेदनशील और जीवंत भारत ने अपना फैसला सुनाया है।

प्रीति जिंटा : टेलीविजन पर चुनाव परिणाम देखकर दिल खुशी से धड़क रहा है। मैं यह देखकर खुश हूं कि यह एक स्थिर और मजबूत सरकार होगी।

अनुपम खेर : मैं जैसे ही लालकिले से गुजरता हूं, स्वयं को उस नई आशा और ऊर्जा के बारे में सोचने से नहीं रोक पाता, जिसका आज के बाद भारत अनुभव करेगा।

चित्रांगदा सिंह : तो हम आज मोदी-फाइड का समर्थन करते हैं। देश को इंतजार है।

हंसल मेहता : फैसला अयोग्य कांग्रेस के खिलाफ है, न कि सांप्रदायिक भाजपा के।

सोहा अली खान : कीचड़ उछालने और नारेबाजी के महीने खत्म होने का इंतजार है।

विवेक ओबरॉय : एक नए युग का प्रारंभ।

अमृता पुरी : कांग्रेस अब आगे भारत तुम्हारा बसेरा नहीं रहने वाला है।

अभिषेक कपूर : हकदारी की राजनीति खत्म हुई। भारत माता की जय।

पुनीत मल्होत्रा : देश ने अपना चुनाव कर लिया है।

सोफी चौधरी : लोगों ने बतला दिया है। भारत बदलाव चाहता है और नरेंद्र मोदी पर भरोसा करता है!

विशाल ददलानी : तो स्पष्ट है कि मोदी भारत की आवाज है। एक सुशासन की आशा है, जो देश की सेवा करे।

रणवीर शौरी : शानदार जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई। 'अच्छे दिन' का इंतजार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
धनुष और नागार्जुन की फिल्म 'कुबेर' का पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक ने बढ़ाई फैन्स के दिलों की धड़कन
बॉलीवुड ने कहा, वास्तव में मोदी की लहर
13 साल पहले धर्मेंद्र ने सरेआम हेमा मालिनी के लिए कही थी ये बात, सुनकर कहेंगे सच में यमला पगला दीवाना है ये जट्ट
Next Article
13 साल पहले धर्मेंद्र ने सरेआम हेमा मालिनी के लिए कही थी ये बात, सुनकर कहेंगे सच में यमला पगला दीवाना है ये जट्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com