विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

अभिनेत्री साधना को आखिरी विदाई देने पहुंचा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

अभिनेत्री साधना को आखिरी विदाई देने पहुंचा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें
मशहूर अभिनेत्री साधना का 74 साल की उम्र में निधन हो गया
मुंबई: अपने वक्त की मशहूर अदाकारा साधना का शनिवार दोपहर यहां ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद शुक्रवार सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनके परिवार और बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहीदा रहमान, आशा पारेख, सलीम ख़ान, रज़ा मुराद जैसी कई हस्तियां पहुंचीं।
 
अभिनेत्री आशा पारेख और वहीदा रहमान भी उन्‍हें अंतिम विदाई देने पहुंची।

 
आशा पारेख और साधना ने 60 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं...

 
साधना के ही दौर की कलाकार हेलन ...

 
 
साधना के परिवार की ख़ास दोस्त और राजनेता शायना एनसी..

 
अली ख़ान और रज़ा मुराद ने भी साधना को याद किया
 
कल मुंबई में 74 साल की उम्र में साधना का निधन हो गया।  60 के दशक की मशहूर अदाकारा साधना ने 'मेरा साया', 'राजकुमार', 'मेरे महबूब', 'वो कौन थी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। मुंह के कैंसर से पीड़ित साधना पिछले साल भी आईसीयू में भर्ती हुई थी जब उनकी नौ घंटे लंबी सर्जरी चली थी।

साधना को उनके हेयरस्टाइल की वजह से भी खासी लोकप्रियता हासिल हुई और एक दौर में फैशन की दुनिया में 'साधना कट' काफी लोकप्रिय भी रहा। करीना कपूर की मां बबीता की चचेरी बहन साधना के कई गीत काफी सुपरहिट रहे, 'झुमका गिरा रे' और 'मेरे साया साथ होगा' कुछ ऐसे ही गीत हैं। शनिवार को साधना का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साधना, झुमका गिरा रे, मेरा साया, वहीदा रहमान, आशा पारेख, बॉलीवुड, Sadhana, Jhumka Gira Re, Mera Saaya, Waheeda Rehman, Asha Parekh, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com