विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2012

बॉलीवुड में लेखकों का अकाल : परेश रावल

मुंबई: अभिनेता परेश रावल का मानना है कि हिंदी फिल्मोद्योग में लेखकों की बड़े पैमाने पर कमी है।

परेश ने बातचीत के दौरान कहा, "बॉलीवुड में लेखकों की बड़ी कमी है, लेकिन एक अच्छी बात यह है कि कम से कम हमने हॉलीवुड की फिल्मों की चोरी बंद कर दी है।"

उन्होंने आगे कहा, "कई मामलों के बाद अब हमने लेखन पर काम शुरू किया है। इससे पहले लेखकों को डीवीडी पकड़ा दी जाती थी और कहा जाता था कि हम ऐसी फिल्म चाहते हैं और कम से कम इसमें बदलाव आया है। कई अच्छे लेखक आ रहे हैं।"

परेश ने नई पीढ़ी के अभिनेताओं की सराहना की। उन्होंने कहा, "अभिनेताओं की नई पौध बेहद मेहनती है और ज्ञान संपन्न भी। उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं। राजीव खंडेलवाल और रणबीर कपूर को मैं शानदार समझता हूं।"

परेश की नई फिल्म "टेबल नंबर 21" का प्रदर्शन 4 जनवरी को होना है। इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल और टीना देसाई ने काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परेश रावल, बॉलीवुड लेखक, Paresh Rawal, Bollywood Writers