विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

सलमान ख़ान ने ट्वीट करके कहा, मेरे नाम पर होने वाले धोखे से सावधान रहें

सलमान ख़ान ने ट्वीट करके कहा, मेरे नाम पर होने वाले धोखे से सावधान रहें
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिससे ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि सलमान खान के नाम पर कुछ लोग धोखेबाजी कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सलमान ख़ान के नाम पर कुछ लोग उनकी फ़िल्म में कास्टिंग करवाने का दावा कर रहे हैं। खुद सलमान ख़ान ने ट्वीट करके सोशल मीडिया पर और ऐसे लोगों से होशियार रहने की चेतावनी दी है।

सलमान ने ट्विटर पर लिखा है, 'झूठा फेसबुक पेज बनाया गया है जिसमें लिखा है कि मैं फ़िल्म की कास्टिंग कर रहा हूं। ऐसे लोगों से होशियार रहें। ना ही मैं और ना ही मेरे मैनेजर, किसी तरह की कोई कास्टिंग कर रहे हैं।'

सलमान ख़ान के साथ किसी ने उनका फ़ैन बनकर अपनी तस्वीर भी खिंचवाई है और इस तस्वीर का फ़ायदा भी उठाया जा रहा है। ऐसे में सलमान खान को बुरा लग रहा है कि उस तस्वीर का गलत उपयोग किया जा रहा है। सलमान ने इसके बारे में कहा है कि कुछ लोग मेरे साथ फ़ोटो खिंचवाते हैं और इसका गलत इस्तेमाल करते हैं जोकि सही नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, फेसबुक पेज, कास्टिंग, ट्वीट, Tweet, Salman Khan, Facebook Page
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com