बॉलीवुड में आए साल जोड़िया बनती हैं, तो कुछ टूटती हैं. जोड़ी बनने पर जहां उनके चहेतों को खुशी होती है, वहीं अगर कोई जोड़ी टूट जाती है, तो लाखों दिल भी टूटते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है ऋतिक और सुजैन की. दोनों को एक दूसरे से तलाक लिए तलाक लिए करीब दो साल हो गए हैं. लेकिन उनके फैन्स के मन में उनकी जोड़ी आज भी सलामत है. शायद यही वजह है कि दोनों एक दूसरे से अलग होकर भी अलग नहीं हुए. गाहे-बगाहे दोनों साथ दिख ही जाते हैं.
भले ही दोनों ने तलाक ले लिया, लेकिन अभी भी कई बार साथ नजर आने के अलावा वे एक दूसरे का बचाव करते भी दिखे. कंगना से संबंधित विवाद पर सुजैन ने खुल कर ऋतिक का पक्ष लिया था. अब सुनने में आया है कि ऋतिक ने सुजैन को एक नया घर गिफ्ट किया है. इस खबर के बाद से ही दोनों के फिर से एक होने की खबरों ने भी हवा पकड़ ली है.
-----------------
चेतन भगत के वो पांच उपन्यास, जिन पर फिल्में बनीं...
'बाहुबली 2' की सक्सेस देख हैरत में फिल्म के डायरेक्टर, जानिए क्या बोले?
-----------------
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने एक्स वाइफ सुजैन और बच्चों के लिए एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. खबर के अुनसार यह अपार्टमेंट अपर जुहू इलाके में है, जो ऋतिक के घर से महज 15 मिनट की दूरी पर ही है. गौरतलब है कि जिस घर में सुजैन अब तक रह रही हैं वह अंधेरी में है और वह किराए का अपार्टमेंट है. सजैन जल्द ही अपने दो बेटों ऋहान और ऋदान के साथ इस घर में शिफ्ट होंगी.
भले ही दोनों ने तलाक ले लिया, लेकिन अभी भी कई बार साथ नजर आने के अलावा वे एक दूसरे का बचाव करते भी दिखे. कंगना से संबंधित विवाद पर सुजैन ने खुल कर ऋतिक का पक्ष लिया था. अब सुनने में आया है कि ऋतिक ने सुजैन को एक नया घर गिफ्ट किया है. इस खबर के बाद से ही दोनों के फिर से एक होने की खबरों ने भी हवा पकड़ ली है.
-----------------
चेतन भगत के वो पांच उपन्यास, जिन पर फिल्में बनीं...
'बाहुबली 2' की सक्सेस देख हैरत में फिल्म के डायरेक्टर, जानिए क्या बोले?
-----------------
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने एक्स वाइफ सुजैन और बच्चों के लिए एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. खबर के अुनसार यह अपार्टमेंट अपर जुहू इलाके में है, जो ऋतिक के घर से महज 15 मिनट की दूरी पर ही है. गौरतलब है कि जिस घर में सुजैन अब तक रह रही हैं वह अंधेरी में है और वह किराए का अपार्टमेंट है. सजैन जल्द ही अपने दो बेटों ऋहान और ऋदान के साथ इस घर में शिफ्ट होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं