विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2012

'चक्रव्यूह' के गीत पर प्रकाश झा को बिड़ला से मिला कानूनी नोटिस

'चक्रव्यूह' के गीत पर प्रकाश झा को बिड़ला से मिला कानूनी नोटिस
मुंबई: प्रसिद्ध फिल्मकार प्रकाश झा को बिड़ला समूह की कंपनियों से उनकी आगामी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ के एक गीत के विवादास्पद बोल को लेकर कानूनी नोटिस मिला है। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी।

झा ने कहा, ‘हां। हमें उनसे कानूनी नोटिस मिला है। चूंकि यह कानूनी मामला है इसलिए हमारी कानूनी टीम इसे देख रही है। हम उन्हें जवाब देंगे।’

फिल्म में गीत के बोल इस प्रकार हैं, ‘बिड़ला हो या टाटा, अंबानी हो या बाटा, सबने अपने चक्कर में देश को है काटा। अरे हमरे ही खून से इनका इंजन चले धकाधक।’

अपने नाम को गलत तरीके से रखे जाने पर आपत्ति जताते हुए बिड़ला ने झा को कानूनी नोटिस भेजा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चक्रव्यूह, गीत, Chakravyuh, प्रकाश झा, Prakash Jha, बिड़ला, कानूनी नोटिस