विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

बिपाशा-करण की वेडिंग : रस्में शुरू, आज है संगीत, 30 अप्रैल को होगी शादी, देखें तस्वीरें

बिपाशा-करण की वेडिंग : रस्में शुरू, आज है संगीत, 30 अप्रैल को होगी शादी, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: करण सिंह ग्रोवर से बिपाशा बसु 30 अप्रैल को शादी करने जा रही हैं। गुरुवार को संगीत कार्यक्रम है। बिपाशा ने इससे पहले की कुछ फोटो पोस्ट करते हुए बताया है कि शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। इसके बाद 29 अप्रैल को जुहू के क्लब में मेहंदी की रस्म होगी, वहीं 30 अप्रैल को वह पारंपरिक बंगाली तरीके से करण के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

बिपाशा ने इस अवसर की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, देखिए-

 
 

It's Happening#monkeywedding

A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on


 
 

#monkeywedding

A photo posted by bipashabasu (@bipashabasu) on

 

बंगाली बाला बिपाशा की शादी की खबर उनकी दोस्त और फिटनेस एक्सपर्ट डिआनी पांडे ने इंस्टाग्राम पर दी है। साथ ही शादी के लिए अपने खूबसूरत लहंगे की तस्वीर भी शेयर की है।

फिटनेस एक्सपर्ट डियाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक फोटो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेस्टफ्रेंड की शादी की सेरेमनी शुरू हो चुकी है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार डियाना ही वेडिंग सेरेमनी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
 


गुरुवार शाम संगीत सेरेमनी रखी गई है। 29 अप्रैल को जुहू के एक क्लब में बिपाशा-करण की मेहंदी सेरेमनी होगी।
 

30 अप्रैल को शादी के बाद शाम को फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के चुनिंदा लोगों को रिसेप्शन के लिए बुलाया गया है।
 

गौरतलब है कि दोनों फिल्म 'अलोन' में साथ नजर आए थे और उसके बाद डेटिंग कर रहे थे। इसी महीने की शुरुआत में दोनों ने सगाई की थी।
 
 

And it all begins #weddingcelebrationsbegin #BestFriendsWedding #Wedding #MyOutfit

A photo posted by Deanne Panday (@deannepanday) on


बिपाशा ने अपने ट्विटर हैंडल से करण के साथ उनकी तस्वीरों का इंटाग्राम लिंक ट्वीट किया है।
 

Blessings for the bride to be #celebrations #sohappy #wedding #BestFriendsWedding #Pooja #Bengali #traditional

A photo posted by Deanne Panday (@deannepanday) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, वेडिंग सेरेमनी, शादी, Bipasha Basu, Karan Singh Grover, Wedding Ceremony, Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com