मुम्बई में फिल्म 'अलोन' के प्रचार का बिगुल बजा और फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में बिपाशा बसु डबल रोल में नजर आएंगी, जबकि इनके हीरो हैं, टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने एक्टर करन सिंह ग्रोवर। फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं।
फिल्म 'अलोन' एक हॉरर फिल्म है और थाई फिल्म की रीमेक है। फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल ने कहा है कि हमने फिल्म के राइट्स खरीदने के बाद उस फिल्म की कहानी या विषय के इर्द-गिर्द अपनी कहानी बुनी है। यह कहानी भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर लिखी गई है।
बिपाशा बसु एक बार फिर इस फिल्म में भूत का किरदार निभा रही हैं, हालांकि यह एक लव स्टोरी है, मगर बिपाशा का एक रोल भूत का है।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर बिपाशा ने कहा है कि इस फिल्म में मैं दोहरी भूमिका में हूं, जिसमें से एक भूत का रोल है। मैं इस फिल्म से जुड़कर खुश हूं, क्योंकि इसकी कहानी बेहतरीन है। बिपाशा ने यहां तक कह दिया कि ओरिजनल फिल्म से मेरी फिल्म अच्छी है।
फिल्म में दो जुड़वां बहनें हैं, जो जिस्म से एक साथ जुडी हैं और ऑपरेशन के बाद दोनों को अलग कर दिया जाता है और ये दोनों ही बिपाशा हैं।
फिलहाल फिल्म के प्रमोशन का बिगुल बज चुका है और सितारे इसका प्रचार करने के लिए कमर कसकर निकल चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं