
बिपाशा बासु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिपाशा बासु गोवा में मना रही हैं पति करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन
करण के दोस्तों के दोस्तों ने रात में 12 बजे दिया सप्राइज
बिपाशा और सभी दोस्तों ने पहनी करण की तस्वीर वाली टीशर्ट
अपने बर्थडे पर मिले इस सप्राइज से करण काफी खुश हैं. बिपाशा ने अपने इस प्लान में पति के लिए भी टीशर्ट बनावायी है, जिस पर 'मंकी प्रिंस' लिखा हुआ है. बता दें कि बिपाशा और करण एक दूसरे को मंकी कहते हैं और अक्सर अपने फोटो को इसी कैप्शन के साथ पोस्ट करते हैं. बिपाशा ने अपनी और करण की कुछ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों के साथ बिपाशा ने लिखा यू आर माइ एवरीथिंग, हैप्पी बर्थडे माइ लव.
करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन रात 12 बजे उनके दोस्तों के बीच मनाया गया जो करण के लिए एक सप्राइज था. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर अपने इस जन्मदिन पर 35 साल के हो गए हैं. जन्मदिन से जुड़ी कई तस्वीर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
करण और बिपाशा फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे और कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 30 अप्रैल को इन दोनों की शादी हुई है. शादी के बाद यह करण का पहला जन्मदिन है, ऐसे में बिपाशा अपने पित को सप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bipasha Basu, बिपाशा बासु, Bipasha Basu And Karan Singh Grover Travel, बिपाशा बासु करण सिंह ग्रोवर, करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन, गोवा, Karan Singh Grover Goa Birthday