बिपाशा बासु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर.
नई दिल्ली:
बिपाशा बासु के पति एक्टर करण सिंह ग्रोवर का आज जन्मदिन है और बिपाशा ने अपने पति के इस जन्मदिन पर काफी स्पेशल प्लानिंग की है. बिपाशा और उनके दोस्तों ने करण के लिए न केवल एक सप्राइज बर्थडे पार्टी रखी है बल्कि यह सब लोग करण का जन्मदिन मनाने गोवा पहुंचे हुए हैं. करण के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए बिपाशा ने करण के फोटो वाली कस्टमाइज्ड टीशर्ट बनवाई हैं. बिपाशा ने वाइट कलर की एक टी शर्ट पहनी हुई है जिस पर करण सिंह ग्रोवर की तस्वीर छपी हुई थी. लेकिन वह अकेली नहीं हैं, बल्कि करण और बिपाशा के साथ गोवा में उनका जन्मदिन मना रहे उनके दोस्त भी करण की तस्वीर वाली टीशर्ट में नजर आ रहे हैं.
अपने बर्थडे पर मिले इस सप्राइज से करण काफी खुश हैं. बिपाशा ने अपने इस प्लान में पति के लिए भी टीशर्ट बनावायी है, जिस पर 'मंकी प्रिंस' लिखा हुआ है. बता दें कि बिपाशा और करण एक दूसरे को मंकी कहते हैं और अक्सर अपने फोटो को इसी कैप्शन के साथ पोस्ट करते हैं. बिपाशा ने अपनी और करण की कुछ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों के साथ बिपाशा ने लिखा यू आर माइ एवरीथिंग, हैप्पी बर्थडे माइ लव.
करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन रात 12 बजे उनके दोस्तों के बीच मनाया गया जो करण के लिए एक सप्राइज था. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर अपने इस जन्मदिन पर 35 साल के हो गए हैं. जन्मदिन से जुड़ी कई तस्वीर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
करण और बिपाशा फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे और कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 30 अप्रैल को इन दोनों की शादी हुई है. शादी के बाद यह करण का पहला जन्मदिन है, ऐसे में बिपाशा अपने पित को सप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.
अपने बर्थडे पर मिले इस सप्राइज से करण काफी खुश हैं. बिपाशा ने अपने इस प्लान में पति के लिए भी टीशर्ट बनावायी है, जिस पर 'मंकी प्रिंस' लिखा हुआ है. बता दें कि बिपाशा और करण एक दूसरे को मंकी कहते हैं और अक्सर अपने फोटो को इसी कैप्शन के साथ पोस्ट करते हैं. बिपाशा ने अपनी और करण की कुछ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इन तस्वीरों के साथ बिपाशा ने लिखा यू आर माइ एवरीथिंग, हैप्पी बर्थडे माइ लव.
करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन रात 12 बजे उनके दोस्तों के बीच मनाया गया जो करण के लिए एक सप्राइज था. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर अपने इस जन्मदिन पर 35 साल के हो गए हैं. जन्मदिन से जुड़ी कई तस्वीर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
करण और बिपाशा फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे और कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 30 अप्रैल को इन दोनों की शादी हुई है. शादी के बाद यह करण का पहला जन्मदिन है, ऐसे में बिपाशा अपने पित को सप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bipasha Basu, बिपाशा बासु, Bipasha Basu And Karan Singh Grover Travel, बिपाशा बासु करण सिंह ग्रोवर, करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन, गोवा, Karan Singh Grover Goa Birthday