विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

लोगों को फिट बनाने के लिए बिपाशा देंगी फिटनेस मंत्र

लोगों को फिट बनाने के लिए बिपाशा देंगी फिटनेस मंत्र
नई दिल्ली: अभिनेत्री बिपाशा बसु जल्द ही अपनी 'ब्रेक फ्री' नाम की दूसरी फिटनेस एलबम लेकर आ रही हैं और उनका कहना है कि यह एलबम उन सभी लोगों के लिए होगी, जो जिम जाने से नफरत करते हैं।

बिपाशा ने बताया, मैंने अपनी दूसरी डीवीडी को 'ब्रेक फ्री' शीर्षक दिया है। यह फिल्म 'राज-3' के प्रदर्शित होने के लगभग दो सप्ताह बाद रिलीज होगी।

फिलहाल 33 वर्षीय अभिनेत्री अपनी इस शुक्रवार प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'राज-3' के प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन वह इसके साथ-साथ यह कोशिश भी कर रही हैं कि उनकी एलबम जल्द से जल्द उनके चाहने वालों के हाथों में पहुंच जाए।

उनकी पहली डीवीडी वर्ष 2010 में प्रदर्शित हुई थी, जिसमें वजन घटनों के लिए 60 दिनों की दिनचर्या बताई गई है। बिपाशा के ब्रांड का नाम 'लव यूअरसेल्फ' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bipasha Basu, Bipasha's Fitness DVD, Bollywood, बिपाशा बसु, बिपाशा बसु की फिटनेस डीवीडी, बॉलीवु़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com