विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

अपने ऊपर 'अनप्रोफेशनल' का अरोप लगने के बाद बिपाशा बसु ने दिया अपना बयान, 'गलती करने वालों ने खेला विक्टिम कार्ड'

अपने ऊपर 'अनप्रोफेशनल' का अरोप लगने के बाद बिपाशा बसु ने दिया अपना बयान, 'गलती करने वालों ने खेला विक्टिम कार्ड'
नई दिल्‍ली: हाल ही में एक्‍ट्रेस बिपाशा बसु पर एक इवेंट मैनेजर ने फैशन शो के दौरान 'अनप्रोफेशनल होने' का आरोप लगाया था. इस इवेंट मैनेजर ने आरोप लगाया कि एडवांस में पैसे लेने के बावजूद उन्होंने एक फैशन शो में शामिल होने से मना कर दिया. इस मामले पर बिपाशा बसु ने गुरुवार को मीडिया में अपना बयान जारी किया है. इस बयान में बिपाशा ने अपनी बात साफ करते हुए आयोजकों के आरोपों का खंडन किया है और आखिर यह पूरी घटना क्‍या हुई इसका भी खुलासा किया है. बिपाशा ने अपने इस स्‍टेटमेंट में कहा, 'हालांकि लंदन फैशन शो से जुड़े वाकये पर काफी कुछ कहा जा चुका है, मुझे लगता है कि मुझे मेरी स्‍थिति यहां साफ करनी चाहिए. मेरा मानना है कि अपने उसूलों और अपने आप से सच बोलना बहुत जरूरी है.'

बिपाशा ने आगे कहा, ' शुरुआत में मैं इस बात से हैरान थी कि गलती करने वाले लोग ही कैसे विक्टिम कार्ड खेल सकते हैं, और मेरे बारे में कहानियां बना झूठी खबरें फैलाकर अपने आप को बचा रहे हैं. लेकिन अब मैं चकित हूं कि कैसे मीडिया का एक हिस्‍सा ऐसे लोगों का साथ दे रहा है और कैसे लोग सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल किसी को टारगेट करने के लिए कर रहे हैं.'

बिपाशा ने कहा, ' मैं बता दूं कि हमारे बीच सहमति से निर्धारित नियमों पर यह डील हुई थी. मैं उनके खर्चे पर वहां आने को तैयार हुई थी लेकिन मुझे कभी भी इतनी बुरी तरह ट्रीट नहीं किया गया था. अफवाहों के पलट, हम जैसे ही लंदन पहुंचे हमने अपना खुद का होटल बुक किया और तुरंत ही अपनी यात्रा भी खुद बुक की. बॉलीवुड का हिस्‍सा होते हुए मैंने कभी ऐसी बेकार व्‍यवस्‍था और खराब स्थिति नहीं देखी. तो ऐसे में कोई समस्‍या खड़ी करने की बजाए, मैंने शांति से वहां से जाना ही ठीक समझा.'

इस शो के आयोजकों ने अरोप लगाया था कि बिपाशा अपनी खुद की मैंनेजर को भी काफी बुरी तरह ट्रीट करती हैं. आयोजकों ने कहा कि वह हमेशा बिपाशा से डरी रहती थी क्‍योंकि वह कभी भी हिंसक हो जाती थीं. इस आरोप की सफाई में बिपाशा ने कहा, ' जो भी मेरी मैनेजर के बारे में कहा है, वह बिलकुल गलत है. दरअसल वह अपने घर से आई किसी बुरी खबर की वजह से परेशान थी.'

बता दें कि इस ट्रिप पर बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ गई थीं. करण ने बिपाशा के बारे में आई इन खबरों के बाद एक पोस्‍ट लिखा, जिसमें उन्‍होंने लिखा, 'तुम अपने झूठ से हमें प्रभावित नहीं कर सकते. हमारी शांति को हमारा डर समझने की कोशिश मत करो'.
 

बता दें कि बुधवार को इस फैशन शो की इवेंट मैनेजर रोनिता शर्मा रेखी ने एक लंबे फेसबुक पोस्‍ट के माध्‍यम से बिपाशा पर आरोप लगाते हुए कहा, 'शो के शुरू होने से चार घंटे पहले बिपाशा ने अपने कमरे से बाहर निकलने या किसी से बात करने से साफ मना कर दिया. का-क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड की सना कपूर उनकी मैनेजर थीं और उनके साथ गई थीं, उन्होंने जब उन्हें बाहर आने के लिए इसारा किया तो उन्होंने उन्हें गालियां दीं और अपने कमरे से बाहर निकाल दिया. उन्होंने शो की फाउंडर और ऑर्गनाइजर गुरबानी कौर के सामने ही अपने कमरे का दरवाजा बंद करके उन्हें भी बेइज्जत किया. पांच घंटे बाद बिपाशा और करण लंदन का मैप लेकर अपने कमरे से बाहर निकले और वहां इंतजार कर रहे सना और रोनिता की तरफ देखे बिना वहां से चले गए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bipasha Basu, बिपाशा बसु, Landon Fassion Show, लंदन फैशन शो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com