विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2012

इमरान हाशमी से ज़्यादा भरोसेमंद कोई नहीं : बिपाशा

इमरान हाशमी से ज़्यादा भरोसेमंद कोई नहीं : बिपाशा
मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु इमरान के अभिनय से खासी प्रभावित हैं। बिपाशा का कहना है कि इमरान एक सहज अभिनेता हैं। वह फिल्म 'राज-3' में इमरान के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं।

बिपाशा ने बताया, इमरान काम करने के मामले में अद्भुत कलाकार हैं। वह बहुत सरल हैं और मैंने अब तक जितने भी अभिनेताओं के साथ काम किया है, उनमें से सबसे अधिक विश्वसनीय हैं। इससे पहले बिपाशा और इमरान वर्ष 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' में एक साथ काम कर चुके हैं।

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'राज-3' वर्ष 2009 में आई 'राज : द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूज' का सीक्वल है। फिल्म में ईशा गुप्ता भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bipasha Basu, Emraan Hashmi, Bipasha Basu On Emraan Hashmi, बिपाशा बसु, इमरान हाशमी, इमरान पर बिपाशा