
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवीन प्रका बिग बॉस 10 में आ चुके हैं नजर
डेरा में तीन साल तक स्टूडेंट्स को पढ़ाते थे नवीन
स्टूडेंट्स को बाबा पर नहीं किताबों पर भरोसा रखने की देते थे सलाह
नवीन ने अपने इस फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'मैंने 3 साल राम रहीम के अड्डे (आश्रम कहना ठीक नही होगा) में आईएएस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ाया था. उन सभी को मैं बाबा से ज़्यादा किताब पर भरोसा करने को कहता था. आज शायद उन्हें हमारी बात समझ आ गई हो.' नवीन ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'वहां मुझे बाबा को छोड़ कर सारे भोले भले सेवादार पसंद थे. तब मैंने कुछ सेवादारों से मित्रतावश अंधभक्ति छोड़ने को कहा था तब उन्होंने हमारी बात को काट कर कहा कि आप को समझ नहीं आएगा बाबा क्या चीज हैं.'
यह भी पढ़ें: ''कंगना रनोट ने रोकर बितायीं रातें अब ऋतिक रोशन से चाहिए पब्लिकली माफी
राम रहीम पर आए अदालत के फैसले के बाद पंचकुला में हिंसा भड़क गई थी. इस पर नवीन ने लिखा, 'आज 32 गिरे हुए लाश के घर वालों से पूछिए की बाबा क्या चीज हैं. लिखने को बहुत जी चाहता है पर सुनने और पढ़ने वाला कोन है? अगर हमारे जैसों को सुनने वाले होते तो यह भीड़ बाबा के घर उखड़ते न कि आम जनता के जिनका इस मामले से कोई लेना देना नही है.'
पेशे से टीचर नवीन प्रकाश 'बिग बॉस' के सीजन 10 में आम लोगों की श्रेणी में इसका हिस्सा बन चुके हैं. वह अक्सर अपनी कविताओं से शो में लोगों का मनोरंजन किया करते थे.
VIDEO: समाज में बदलाव लाने का माद्दा हर किसी के अंदर है: कंगना
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...