
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घर में हुई लोपामुद्रा और स्वामी ओम की लड़ाई
मनवीर ने किया स्वामी ओम को जेल से रिहा
मां का नाम लेने पर फिर भड़की बानी
शुक्रवार के एपिसोड में डॉक्टरी जांच के बाद स्वामी ओम एक बार फिर वापिस लौट आए और इस बार वह पहले से भी ज्यादा तंदुरुस्त नजर आ रहे थे. वह सुबह बजने वाले गाने पर नाचते हुए नजर आए. लोपामुद्रा रोहन को शांत करती दिखीं लेकिन इस बीच स्वामी ओम ने लोपा को टोका और इस पर लोपा बहुत ज्यादा भड़क गई.

लोपा काफी गुस्से में थी और अपने आप को काफी रोकती हुई दिखीं. रोहन ने स्वामी ओम को शांत रहने के लिए कहा लेकिन स्वामी ओम बिना कुछ बोले सिर्फ झगड़ते ही रहे. इस पर रोहन काफी भड़क गए और उन्होंने कहा अगर उन्हें घर से बाहर जाना ही है तो स्वामी ओम को मार के ही क्यों न जाएं. बानी ने रोहन को रोकती दिखीं और मनवीर और मनु स्वामी ओम को शांत करने की कोशिश में रहे.

'बिग बॉस' के पूछने पर मनवीर ने स्वामी ओम और गौरव को जेल भेजा. स्वामी ओम ने एक बार फिर इस बात पर हंगामा किया और कहा कि मनवीर रोहन से डरते हैं इसलिए उन्हें जेल नहीं भेजा. इसके बार बिग बॉस ने घर वालों को एक टास्क दिया, जिसके तहत गौरव और स्वामी ओम अपने आप को निर्दोष साबित कर जेल से बाहर आ सकते थे. इस कार्य में मनवीर को जज, रोहन को गौरव का वकील और मनु को स्वामी ओम का वकील बनाया गया. इन दोनों वकीलों को अपनी दलील से मनवीर को इस बात पर राजी करना था कि वह उनके क्लाइंट को जेल से रिहा कर दें.

इस कार्य के दौरान मनु ने बानी को कटघरे में बुलाया और उनसे उनकी मां के बारे में कुछ बोलने पर स्वामी ओम को धक्का देने के बारे में पूछा. वह मामला याद दिलाने पर बानी को गुस्सा आ गया और वह मनु पर असंवेदनशील होने का इल्जाम लगाते हुए चिल्लाने लगी.

मनु ने बानी पर आरोप लगाया कि जब प्रियंका जग्गा ने मनु की मां के बारे में बोला तो वह कुछ नहीं बोलीं. बानी ने कहा कि यहां गौरव की बात हो रही है उनकी नहीं तो उन्हें न खींचा जाए. वहीं दोनों वकीलों को सुनने के बाद मनवीर ने स्वामी ओम को जेल से रिहा कर दिया गया. रोहन ने मनवीर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया. टास्क के बाद भी बानी और मनु के बीच झगड़ा जारी रहा. मनु ने कहा कि बानी ने यह सब फुटेज लेने के लिए किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Updates, Bani J Bigg Boss 10, Manu Punjabi, Bani Swami Om, Lopamudra Swami Om, Bollywood News In Hindi, Rohan Mehra Fights, बिग बॉस 10, स्वामी ओम, बानी जे, मनु पंजाबी और स्वामी ओम, रोहन मेहरा, लोपामुद्रा