आज होगी मोना और विक्रांत की हल्दी की रस्म
नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के घर में घरवालों के यह आखिरी चंद दिन हैं. सभी घरवाले बिग बॉस के इस सीजन को जीतने की तैयारी और दुआएं मांग रहे हैं लेकिन फिनाले से पहले ही मोनालिसा के लिए जश्न शुरू हो चुका है. दरअसल बिग बॉस के घर में आज मोना से मिलने उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत आने वाले हैं और विक्रांत अकेले नहीं आने वाले बल्कि मोना के लिए शादी का प्रपोजल भी देने वाले हैं. आज बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट कार्य किया जाएगा. कार्य के तहत कुछ लग्जरी बजट की वस्तुएं गार्डन एरिया में एक टेबल पर रखी होंगी और उन पर दोनों तरफ रिंग लगी होगी.
सभी घरवालों को एक चेन बनाते हुए इन वस्तुओं को एक टेबल से दूसरे टेबल पर रखना है. इस कार्य के लिए घरवालों को 10 मिनट का समय मिलना था लेकिन मनवीर और लोपा की वजह से उन्हें सिर्फ 6 मिनट ही मिलेंगे. इस कार्य के दौरान बिग बॉस मनवीर पर लगा प्रतिबंध भी हटा देते हैं जिसके तहत वह लग्जरी बजट में आई वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.
दिन के अगले हिस्से में बिग बॉस मोना के लिए काफी बड़ा सप्राइज देते हैं. मोना को एक्टिविटी एरिया में जाने के लिए कहा जाता है जहां उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत उनका इंतजार कर रहे होते हैं. विक्रांत उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हैं. विक्रांत मोना को बताते हैं कि अगले 2 दिनों में उनकी शादी इसी घर में होगी जिसे सुनकर मोना की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.
इसके बाद मोना और विक्रांत घरवालों से मिलेंगे और खुद बिग बॉस घरवालों को यह जानकारी देंगे कि घर के भीतर विक्रांत और मोनालिसा की शादी होगी और घरवालों को सारी जिम्मेदारी उठानी होगी.
इस शादी में लोपामुद्रा, मनु और रोहन लड़की वाले बनेंगे जबकि बानी और मनवीर को लड़के वाला बनाया गया है.
लेकिन जहां विक्रांत के आने से सब खुश हैं, वहीं मनु उनके रवैसे कुछ खफा भी दिखेंगे. मनु विक्रांत के बारे में मनवीर और बानी से बात करते दिखेंगे तो वहीं विक्रांत भी मनु की बातों और उनके रवैये को लेकर मोना, लोपा और रोहन से बात करते दिखेंगे.
यह सुनते ही घरवाले तैयारियों में लग जाएंगे. आज घर में मोना और विक्रांत की हल्दी की रस्म की जाएगी. साथ ही आज के इस एपिसोड में आपको शादी की रस्मों के साथ ही नाच गाते घरवाले भी दिखेंगे.
बता दें कि बुधवार को घर में घर के सदस्यों और मोना और विक्रांत के नजदीकी लोगों के बीच उनकी शादी की जाएगी.
सभी घरवालों को एक चेन बनाते हुए इन वस्तुओं को एक टेबल से दूसरे टेबल पर रखना है. इस कार्य के लिए घरवालों को 10 मिनट का समय मिलना था लेकिन मनवीर और लोपा की वजह से उन्हें सिर्फ 6 मिनट ही मिलेंगे. इस कार्य के दौरान बिग बॉस मनवीर पर लगा प्रतिबंध भी हटा देते हैं जिसके तहत वह लग्जरी बजट में आई वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.
दिन के अगले हिस्से में बिग बॉस मोना के लिए काफी बड़ा सप्राइज देते हैं. मोना को एक्टिविटी एरिया में जाने के लिए कहा जाता है जहां उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत उनका इंतजार कर रहे होते हैं. विक्रांत उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हैं. विक्रांत मोना को बताते हैं कि अगले 2 दिनों में उनकी शादी इसी घर में होगी जिसे सुनकर मोना की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.
इसके बाद मोना और विक्रांत घरवालों से मिलेंगे और खुद बिग बॉस घरवालों को यह जानकारी देंगे कि घर के भीतर विक्रांत और मोनालिसा की शादी होगी और घरवालों को सारी जिम्मेदारी उठानी होगी.
इस शादी में लोपामुद्रा, मनु और रोहन लड़की वाले बनेंगे जबकि बानी और मनवीर को लड़के वाला बनाया गया है.
Wedding preparations commence on #BB10 for @MonalisaAntara & #VikrantSinghRajpoot tonight! Super excitement springs up on #BiggBoss! #Video pic.twitter.com/yvrTKYzsiF
— COLORS (@ColorsTV) January 17, 2017
लेकिन जहां विक्रांत के आने से सब खुश हैं, वहीं मनु उनके रवैसे कुछ खफा भी दिखेंगे. मनु विक्रांत के बारे में मनवीर और बानी से बात करते दिखेंगे तो वहीं विक्रांत भी मनु की बातों और उनके रवैये को लेकर मोना, लोपा और रोहन से बात करते दिखेंगे.
Dollops of drama sprinkled with some tense atmosphere between M3- @MonalisaAntara @TheManuPunjabi & #ManveerGurjar on #BB10 tonight! #Video pic.twitter.com/MrOEsSOAMc
— COLORS (@ColorsTV) January 17, 2017
यह सुनते ही घरवाले तैयारियों में लग जाएंगे. आज घर में मोना और विक्रांत की हल्दी की रस्म की जाएगी. साथ ही आज के इस एपिसोड में आपको शादी की रस्मों के साथ ही नाच गाते घरवाले भी दिखेंगे.
बता दें कि बुधवार को घर में घर के सदस्यों और मोना और विक्रांत के नजदीकी लोगों के बीच उनकी शादी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Monalisa, Monalisa Vikrant, Monalisa Boyfriend Vikrant, Monalisa Wedding At Bigg Boss House, Monalisa Manu Punjabi, Bollywood News In Hindi, बिग बॉस 10, मोनालीसा की बिग बॉस में शादी, मोनालीसा की शादी, मोनालीसा बॉयफ्रेंड विक्रांत, विक्रांत