मोनालिसा और विक्रांत ने बिग बॉस के घर में लिए सात फेरे
नई दिल्ली:
आज आप 'बिग बॉस' के घर में मोनालिसा और विक्रांत की शादी होते हुए देखेंगे. यह पल बिग बॉस के 10 सीजनों के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है. हालांकि इससे पहले भी टीवी एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट की शादी भी इस घर में हो चुकी है लेकिन यह दोनों ही उस समय घर के सदस्य थे. लेकिन बिग बॉस ने इस बार घर की सदस्य मोनालिसा के बॉयफ्रेंड विक्रांत को बाहर से बुलाकर उन दोनों की शादी कराई है.
यह शादी सिर्फ बिग बॉस के प्रतिभागियों की मौजूदगी में नहीं होगी बल्कि मोना के घरवाले और भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे रविकिशन, निरहुआ भी इस शादी में शामिल होंगे. बिग बॉस के घर में हुई मोनालिसा की यह शादी पूरे रीति-रिवाज से संपन्न की गई है.
इसी एपिसोड में बिग बॉस ने यह घोषणा की थी कि इस घर के भीतर ही मोनालिसा और विक्रांत की शादी की जाएगी और यह शादी पूरे रीति-रिवाज से होगी. इस बीच घर के सदस्यों को लड़कीवाले (मनु, लोपा और रोहन) और लड़के वाले (बानी और मनवीर) भी बनाया गया है. मोना के हाथों में शादी की महंदी भी लगाई गई.
मंगलवार को आपने मोना और विक्रांत की हल्दी की रस्म देखी और आज घर में उनकी शादी की जाएगी. मोनालिसा इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं बाकी घरवाले इस शादी में काफी खुश और नाचते-गाते नजर आ रहे हैं.
आज घर में मोना की शादी होगी और दुल्हन के लिबास में सजी मोना काफी सुंदर लग रही हैं. मोना पारंपरिक जेवरों में नजर आ रही हैं, तो वहीं विक्रांत सेहरा पहन कर शादी में दिखेंगे.
विक्रांत और मोना ने सात फेरे लेकर अपनी शादी की रस्में पूरी की.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, जिन्हें अंतरा बिस्वास के नाम से भी जाना जाता है, अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ पिछले 8 सालों से रिश्ते में हैं. मंगलवार के एपिसोड में घर में आए विक्रांत, मोनालीसा को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं. इस शादी में मोना के दोस्त और उनकी मां भी आशिर्वाद देने पहुंचे.
यह शादी सिर्फ बिग बॉस के प्रतिभागियों की मौजूदगी में नहीं होगी बल्कि मोना के घरवाले और भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे रविकिशन, निरहुआ भी इस शादी में शामिल होंगे. बिग बॉस के घर में हुई मोनालिसा की यह शादी पूरे रीति-रिवाज से संपन्न की गई है.
इसी एपिसोड में बिग बॉस ने यह घोषणा की थी कि इस घर के भीतर ही मोनालिसा और विक्रांत की शादी की जाएगी और यह शादी पूरे रीति-रिवाज से होगी. इस बीच घर के सदस्यों को लड़कीवाले (मनु, लोपा और रोहन) और लड़के वाले (बानी और मनवीर) भी बनाया गया है. मोना के हाथों में शादी की महंदी भी लगाई गई.
मंगलवार को आपने मोना और विक्रांत की हल्दी की रस्म देखी और आज घर में उनकी शादी की जाएगी. मोनालिसा इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं बाकी घरवाले इस शादी में काफी खुश और नाचते-गाते नजर आ रहे हैं.
आज घर में मोना की शादी होगी और दुल्हन के लिबास में सजी मोना काफी सुंदर लग रही हैं. मोना पारंपरिक जेवरों में नजर आ रही हैं, तो वहीं विक्रांत सेहरा पहन कर शादी में दिखेंगे.
विक्रांत और मोना ने सात फेरे लेकर अपनी शादी की रस्में पूरी की.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, जिन्हें अंतरा बिस्वास के नाम से भी जाना जाता है, अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ पिछले 8 सालों से रिश्ते में हैं. मंगलवार के एपिसोड में घर में आए विक्रांत, मोनालीसा को शादी के लिए प्रपोज कर चुके हैं. इस शादी में मोना के दोस्त और उनकी मां भी आशिर्वाद देने पहुंचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10 Updates, Bigg Boss 10, Monalisa Boyfriend Vikrant, Monalisa Wedding At Bigg Boss House, Monalisa Vikrant Wedding, Bollywood News In Hindi, बिग बॉस 10, मोनालिसा की शादी, बिग बॉस के घर में मोनालिसा की शादी, मोनालिसा विक्रांत, रविकिशन, निरहुआ