
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंगलवार को होगी 'बिग बॉस' के घर में होगी मोनालीसा और विक्रांत की शादी
भोजपुरी एक्टर विक्रांत हैं मोनालीसा के बॉयफ्रेंड
विक्रांत जता चुके हैं मोनालीसा और मनु पंजाबी की दोस्ती पर एतराज
मंगलवार के एपिसोड में 'बिग बॉस' के घर में मोना के बॉयफ्रेंड एक बार फिर एंट्री लेंगे और इस बार मोना को शादी के लिए प्रपोज करेंगे. सिर्फ प्रजोज ही नहीं, बिग बॉस के घर में मोनालीसा और विक्रांत की शादी भी होने वाली है. यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस अपने घर में किसी जोड़े की शादी करा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले बिग बॉस के घर में ही सारा खान और अली मर्चेंट की शादी कराई जा चुकी है. हालांकि वह शादी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी.
जानकारी के अनुसार जैसे ही शो के निर्माताओं ने विक्रांत को इस बारे में कहा तो वह तुरंत तैयार हो गए और इसपर काफी खुश भी थे. मंगलवार के एपिसोड में विक्रांत घर अंदर जाएंगे और एक अंगूठी पहनाकर अपने प्यार का इजहार मोना के सामने करेंगे.

विक्रांत एक्टिविटी एरिया में मोना का इंतजार करेंगे जबकि बिना कुछ बताए बिग बॉस मोना को वहां जाने को कहेंगे. मोनालीसा विक्रांत को देखकर चौंक जाती हैं और उन्हें घरवालों से मिलाना चाहती हैं लेकिन तभी विक्रांत उन्हें प्रपोज करेंगे. इसके साथ ही विक्रांत यह खुलासा भी करते हैं अगले 2 दिनों में मोनालीसा और विक्रांत की शादी बिग बॉस के घर में ही होगी.

मोनालीसा इस बात पर भरोसा नहीं करती हैं लेकिन विक्रांत उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि अब पूरी दुनिया उनके इस रिश्ते की साक्षी बनेगी. बता दें कि मोना और विक्रांत की शादी का यह जश्न दो दिन तक बिग बॉस के घर में ही चलेगा और मंगलवार को घर में मोना की हल्दी की रस्म भी की जाएगी.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा और उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत, जो खुद भी एक बॉलीवुड एक्टर हैं, सालों लंबे रिश्ते में हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में बढ़ी मोनालीसा और मनवीर के बीच की 'दोस्ती' से विक्रांत काफी परेशान दिखे और उन्होंने इस सब का खुलासा बिग बॉस के सेट पर भी किया था. इसके बाद एक बार फिर घर में आए विक्रांत ने मनु और मनवीर को काफी सुनाया और मोना के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Monalisa, Bigg Boss 10 Updates, Monalisa Boyfriend Vikrant, Monalisa Manu Punjabi, Monalisa Getting Married At Bigg Boss, Bollywood News In Hindi, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 प्रतिभागी, बिग बॉस मोनालीसा, मोनालीसा बॉयफ्रेंड विक्रांत, मोनालीसा, मोनालीसा की शादी, मोनालीसा की बिग बॉस में शादी