
अाज बिग बॉस के सीक्रेट रूम में होगी मनु पंजाबी की एंट्री
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोनालीसा को गौरव से बात करता देख परेशान होंगे मनु
स्वामी ओम कैमरे के सामने प्रियंका जग्गा के लिए बहाएंगे आंसु
नितिभा और मनवीर की दोस्ती के चर्चे घर में शुरू

सोमवार के एपिसोड में जहां बाकी घर वाले बिग बॉस के दिए अनोखे टास्क से एक दूसरे को नोमिनेट करने की जद्दोजहद में लगे दिखाई देंगे, इसी बीच अचानक मनु पंजाबी सीक्रेट रूम में प्रियंका जग्गा के सामने आ जाएंगे. मनु का वापिस आना प्रियंका के लिए भी काफी आश्चर्य भरा है. मनु पंजाबी की मां का देहांत हो जाने के चलते अचानक घर से बाहर चले गए थे. मनु ने प्रियंका को बताया है कि उनकी मां को हार्ट की समस्या थी.

वहीं दूसरी तरफ घर के अंदर घरवाले प्रियंका के जाने के बाद उसके बारे में काफी बाते करते दिखाई देंगे. शो की शुरुआत में जहां स्वामी ओम प्रियंका को अपने पिछले जन्म की बेटी कह कर उसके लिए रोते दिखाई देंगे, वहीं दिन की आखिर में कुछ ऐसा प्रियंका के सामने आता है कि वह स्वामी ओम से नफरत करने लगती है. इसके अलावा मोनालीसा और गौरव भी आपस में कुछ बात करते नजर आएंगे जिसे देख मनु थोड़ा परेशान होने वाले हैं.
इस सब के बीच मनवीर और नितिभा के बीच बढ़ती दोस्ती भी घरवालों के लिए काफी दिलचस्पी का विषय है. मोनालीसा मनवीर और नितिभा को घर में एक दूसरे के लिए चिढ़ाती दिखेंगी. गौरव और बानी भी इसी के बारे में बातें करते दिखेंगे.
यह तो साफ है कि मनु घर के काफी चर्चित सदस्य थे. अब उनके वापिस आने से घर के माहौल में क्या भूचाल आता है यह देखने वाली बात होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Bigg Boss Manu Panjabi, Bigg Boss 10 Priyanka Jagga, बिग बॉस 10, बिग बॉस मनु पंजाबी, मनु पंजाबी की वापसी, प्रियंका जग्गा, स्वामी ओम