बिग बॉस के घर में मनु पंजाबी की एंट्री होते ही घर में काफी समीकरण बदलते दिखे.
नई दिल्ली:
बुधवार को घर में मनु पंजाबी और प्रियंका जग्गा की एंट्री हो गई. अभी तक यह लोग घर के सीक्रेट रूम में बैठे घरवालों पर नजर रखे हुए थे. लेकिन मनु ने घर में आते ही कोशिश की कि मनवीर और मोना के बीच की दूरी कम हो और उन तीनों की दोस्ती एक बार फिर हो जाए. वहीं गौरव पूरा दिन घर में रूठी बानी को मनाने की कोशिश में रहे. इसी बीच मनु और मनवीर ने मोना को भोजपुरी का सनी लियोेनी कह दिया.
बुधवार को 'बिग बॉस' के घर में दिन की शुरुआत 'गोलमाल है भई सब गोलमाल है' गीत के साथ हुई. दिन की शुरुआत में ही नितिभा, मनवीर और मोना बातें करते हुए दिखे. इस बीच किसी बात पर मनवीर ने मोना को एक दिन पहले हुए जकूजी वाले टास्क पर ताना मारा जो मोना को अच्छा नहीं लगा. वहीं घर के सीक्रेट रूम में बैठे प्रियंका और मनु, घर के भीतर बचे इंडियावालों में बिगड़ते रिश्ते और मनवीर के बदले व्यवहार पर बात करते हुए दिखे.
मनु ने प्रियंका को कहा कि अब बाहर से देखने के बाद मुझे सेलेब्रिटीज से कोई समस्या नहीं है. मैं घर में जाते ही उनके ही साथ हो जाउंगा. वहीं कल जहां मनु मोना से थोड़े नाराज और गौरव के साथ बढ़ती नजदीकियों से खफा दिखें वहीं आज के दिन वह प्रियंका के सामने एक बार फिर मोना की तारीफ करते दिखे. मनु ने कहा कि वह प्लानिंग नहीं करती हैं बल्कि वह सच में ऐसी ही हैं. वहीं घर के भीतर मोना लोपामुद्रा से बातें करती दिखीं जिसमें उन्होंने मनवीर द्वारा जकूजी को लेकर किए गए कमेंट की चर्चा की. मोना इस बात पर रो भी गईं. वहीं गौरव बानी को ढूंढते दिखे जो उनसे काफी नाराज थीं. घर में अचानक अलार्म बजा तो सब चौंक गए और बाद में पता चला कि स्वामी ओम जेल के भीतर बने टॉयलेट में योगा मेट बिछा कर सोते हुए मिले.
घर में बीबी लोकतंत्र टास्क दूसरे दिन भी शुरू रहा जिसमें बिग बॉस ने पूछा कि क्या रोहन की कप्तानी पर सीजन के अंत तक का लगाया गया प्रतिबंध क्या हटा देना चाहिए. इस पर मनु और प्रियंका में फिर बहस हुई क्योंकि प्रियंका इसके लिए मना करना चाहती थीं जबकि मनु ने कहा कि वह ऐसा नहीं चाहता. आखिर में प्रियंका को मानना पड़ा और दोनों ने फैसला हां में किया जिससे रोहन काफी खुश हुए. अगले आदेश पर बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि कौन दो लोग अगले आदेश तक एक दूसरे से बंधे रहेंगे. इसमें विकल्प में बानी-गौरव और राहुल देव-स्वामी ओम थे. इसमें मनु और प्रियंका ने राहुल देव और स्वामी ओम को चुना और इससे स्वामी ओम काफी खुश दिखे. टास्क के बाद मोना ने गौरव से कहा कि उसने बानी और गौरव को एक बंधन में बंधे रहने के लिए वोट किया था ताकि उन दोनों को साथ में रहने का मौका मिलता.
वहीं बानी मनवीर से गौरव के व्यवहार की बुराई करती और नितिभा के नोमिनेशन की बात करते हुए दिखीं. अगले फैसले के दौरान बिग बॉस ने पूछा कि किन तीन सदस्यों के बीच में कप्तानी की अगली जंग होगी. इसमें विकल्प के तौर पर मनवीर-बानी-लोपामुद्रा, नितिभा-गौरव-मोना और रोहन-राहुल-स्वामी ओम का नाम दिया गया. इसमें मनु और प्रियंका ने कन्फेशन रूम में बैठकर मनवीर-बानी-लोपा का नाम दिया और स्क्रीन पर घरवालों ने देख लिया कि सारे फैसले घरवाले बहुमत से नहीं बल्कि प्रियंका और मनु ले रहे थे.
घर में आते ही मनु ने सब को बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया था और वह इसलिए घर से बाहर गए थे. बाहर वह काफी बेचैन थे और इसलिए वापिस आ गए. घर में आते ही मनु जहां सब से मिले वहीं प्रियंका स्वामी ओम पर चिल्लाई और कहा कि वह उन्हें बेटी न कहें. घर में आते ही मनु ने मनवीर और मोना के बीच सुलह कराने की कोशिश की. मनु ने मनवीर और मोना को बताया कि बाहर उन तीनों को लोग बहुत पसंद करते हैं. मनु ने मनवीर को कहा कि वह इतने पॉपुलर हो गए हैं कि 'बिग बॉस' के 'बी' हो गए हैं. लेकिन कुछ गलतियां भी कर रहे हैं. मोना ने कहा कि वह हमेशा लॉयल रही हैं लेकिन मनवीर का व्यवहार बदल गया है था.
आपस में बंधे हुए राहुल और स्वामी ओम में से स्वामी ओम अचानक बंधन छोड़कर जेल के बाथरूम में चले गए. घरवालों ने उन्हें बाहर आने को कहा तो उन्होंने कहा कि प्रियंका उन्हें गाली दे रही है. प्रियंका और स्वामी ओम के बीच फिर झगड़ा हुआ. वहीं मोना ने मनु से पूछा कि घर से बाहर उन दोनों के बारे में क्या बात हो रही है और पीकू यानी मनु की मंगेतर उनके बारे में क्या कहती हैं. इस पर मनु ने कहा कि पीकू से कई गुना ज्यादा तकलीफ मोना के बॉयफ्रेंड विक्रांत को है. मनु ने मोना से कहा कि क्योंकि वह सेलेब्रिटी हैं और मनु से बाकी सभी सेलेब्रिटी बात करते हैं इसलिए मनवीर थोड़ा बुरा महसूस करते हैं.
वहीं घर से बाहर मनवीर, नितिभा और प्रियंका और मनु के बीच में बातें हो रही थी जिसमें मनवीर ने कहा कि मोना भोजपुरी सिनेमा की सनी लियोनी की तरह है. इसपर मनु ने कहा कि सनी लियोनी की इमेज ज्यादा साफ है. लाइट बंद होने के बाद रात में मोना, मनु और मनवीर एक ही बिस्तर में सोते और बातें करते दिखे.
बुधवार को 'बिग बॉस' के घर में दिन की शुरुआत 'गोलमाल है भई सब गोलमाल है' गीत के साथ हुई. दिन की शुरुआत में ही नितिभा, मनवीर और मोना बातें करते हुए दिखे. इस बीच किसी बात पर मनवीर ने मोना को एक दिन पहले हुए जकूजी वाले टास्क पर ताना मारा जो मोना को अच्छा नहीं लगा. वहीं घर के सीक्रेट रूम में बैठे प्रियंका और मनु, घर के भीतर बचे इंडियावालों में बिगड़ते रिश्ते और मनवीर के बदले व्यवहार पर बात करते हुए दिखे.
मनु ने प्रियंका को कहा कि अब बाहर से देखने के बाद मुझे सेलेब्रिटीज से कोई समस्या नहीं है. मैं घर में जाते ही उनके ही साथ हो जाउंगा. वहीं कल जहां मनु मोना से थोड़े नाराज और गौरव के साथ बढ़ती नजदीकियों से खफा दिखें वहीं आज के दिन वह प्रियंका के सामने एक बार फिर मोना की तारीफ करते दिखे. मनु ने कहा कि वह प्लानिंग नहीं करती हैं बल्कि वह सच में ऐसी ही हैं. वहीं घर के भीतर मोना लोपामुद्रा से बातें करती दिखीं जिसमें उन्होंने मनवीर द्वारा जकूजी को लेकर किए गए कमेंट की चर्चा की. मोना इस बात पर रो भी गईं. वहीं गौरव बानी को ढूंढते दिखे जो उनसे काफी नाराज थीं. घर में अचानक अलार्म बजा तो सब चौंक गए और बाद में पता चला कि स्वामी ओम जेल के भीतर बने टॉयलेट में योगा मेट बिछा कर सोते हुए मिले.
घर में बीबी लोकतंत्र टास्क दूसरे दिन भी शुरू रहा जिसमें बिग बॉस ने पूछा कि क्या रोहन की कप्तानी पर सीजन के अंत तक का लगाया गया प्रतिबंध क्या हटा देना चाहिए. इस पर मनु और प्रियंका में फिर बहस हुई क्योंकि प्रियंका इसके लिए मना करना चाहती थीं जबकि मनु ने कहा कि वह ऐसा नहीं चाहता. आखिर में प्रियंका को मानना पड़ा और दोनों ने फैसला हां में किया जिससे रोहन काफी खुश हुए.
वहीं बानी मनवीर से गौरव के व्यवहार की बुराई करती और नितिभा के नोमिनेशन की बात करते हुए दिखीं. अगले फैसले के दौरान बिग बॉस ने पूछा कि किन तीन सदस्यों के बीच में कप्तानी की अगली जंग होगी. इसमें विकल्प के तौर पर मनवीर-बानी-लोपामुद्रा, नितिभा-गौरव-मोना और रोहन-राहुल-स्वामी ओम का नाम दिया गया. इसमें मनु और प्रियंका ने कन्फेशन रूम में बैठकर मनवीर-बानी-लोपा का नाम दिया और स्क्रीन पर घरवालों ने देख लिया कि सारे फैसले घरवाले बहुमत से नहीं बल्कि प्रियंका और मनु ले रहे थे.
घर में आते ही मनु ने सब को बताया कि उनकी मां का देहांत हो गया था और वह इसलिए घर से बाहर गए थे. बाहर वह काफी बेचैन थे और इसलिए वापिस आ गए. घर में आते ही मनु जहां सब से मिले वहीं प्रियंका स्वामी ओम पर चिल्लाई और कहा कि वह उन्हें बेटी न कहें. घर में आते ही मनु ने मनवीर और मोना के बीच सुलह कराने की कोशिश की. मनु ने मनवीर और मोना को बताया कि बाहर उन तीनों को लोग बहुत पसंद करते हैं. मनु ने मनवीर को कहा कि वह इतने पॉपुलर हो गए हैं कि 'बिग बॉस' के 'बी' हो गए हैं. लेकिन कुछ गलतियां भी कर रहे हैं. मोना ने कहा कि वह हमेशा लॉयल रही हैं लेकिन मनवीर का व्यवहार बदल गया है था.
आपस में बंधे हुए राहुल और स्वामी ओम में से स्वामी ओम अचानक बंधन छोड़कर जेल के बाथरूम में चले गए. घरवालों ने उन्हें बाहर आने को कहा तो उन्होंने कहा कि प्रियंका उन्हें गाली दे रही है. प्रियंका और स्वामी ओम के बीच फिर झगड़ा हुआ. वहीं मोना ने मनु से पूछा कि घर से बाहर उन दोनों के बारे में क्या बात हो रही है और पीकू यानी मनु की मंगेतर उनके बारे में क्या कहती हैं. इस पर मनु ने कहा कि पीकू से कई गुना ज्यादा तकलीफ मोना के बॉयफ्रेंड विक्रांत को है. मनु ने मोना से कहा कि क्योंकि वह सेलेब्रिटी हैं और मनु से बाकी सभी सेलेब्रिटी बात करते हैं इसलिए मनवीर थोड़ा बुरा महसूस करते हैं.
वहीं घर से बाहर मनवीर, नितिभा और प्रियंका और मनु के बीच में बातें हो रही थी जिसमें मनवीर ने कहा कि मोना भोजपुरी सिनेमा की सनी लियोनी की तरह है. इसपर मनु ने कहा कि सनी लियोनी की इमेज ज्यादा साफ है. लाइट बंद होने के बाद रात में मोना, मनु और मनवीर एक ही बिस्तर में सोते और बातें करते दिखे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Manu Punjabi Bigg Boss, Manveer Nitibha, Monalisa Manu Punjabi, Sunny Leone Bigg Boss, Manu Priyanka Bigg Boss 10, बिग बॉस 10, मनु पंजाबी की वापसी, प्रियंका जग्गा, स्वामी ओम, मोनालीसा मनवीर, सनी लियोनी