
मनवीर गुर्जर बिग बॉस के घर में भी एक बार कर चुके हैं अपनी शादी का खुलासा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वायरल हो रहे वीडियो में घोड़ी पर चढ़ते दिख रहे हैं मनवीर
मनवीर बिग बॉस के घर में भी कर चुके हैं अपनी शादी से भागने का जिक्र
बिग बॉस सीजन 10 के विजेता बने हैं मनवीर गुर्जर
बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान मनवीर ने मनु को बचाने के लिए अपनी दाढ़ी कुर्बान की थी. उस समय मनवीर गुर्जर ने कहा था कि यह दाढ़ी उनके लिए बहुत मायने रखती है और वह किसी के लिए भी इसे नहीं कटवाएंगे. बता दे कि इस मनवीर के इस शादी के वीडियो में मनवीर क्लीन शेव नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में मनवीर की शादी किससे हुई या हुई या नहीं यह नहीं पता चल रहा है. दरअसल यह वीडियो सिर्फ बारात के वीडियो हैं.

बता दें कि एक बार बातों-बातों में मनवीर ने मोनालिसा और प्रियंका जग्गा के साथ ही घरवालों को बताया था कि उनकी शादी हो चुकी है और वह अपनी शादी से भाग चुके हैं. हालांकि मनवीर ने इस बात के आखिर में यह भी कहा था कि उनके पिता ने जो लड़की पसंद की थी उसके लिए मनवीर ने मना कर दिया और उसके बाद से उनके पिता उनसे काफी नाराज थे. ऐसे में मोनालिसा और प्रियंका ने कहा कि इसका मतलब शादी हुई नहीं थी सिर्फ लड़की के लिए तुमने मना किया था. लेकिन अब इस वीडियो से पता चल रहा है कि मनवीर की शादी तो हुई है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई पर भी अभी किसी ने कमेंट नहीं किया है.
मनवीर 'बिग बॉस के घर में 105 दिन बिताने के बाद विजेता बन कर बाहर आए हैं. इस शो के दौरान नीतिभाक कौल से उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं. दोनों की दोस्ती को लव एंगल दिया जा रहा था. लेकिन बात कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाई थी. हालांकि शो जीतने के बाद बाहर निकलकर मनवीर, नीतिभा के साथ देखे गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Manveer Gurjar, Manveer Wedding Video, Viral Video Of Marriage, Nitibha Kaul, Bigg Boss Winner, बिग बॉस 10, मनवीर गुर्जर, मनवीर गुर्जर की शादी, मनवीर की शादी का वायरल वीडियो