नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के घर में कल के एपिसोड में वो हुआ जो इससे पहले इस घर में कभी नहीं हुआ. स्वामी ओम ने कप्तानी के लिए सारी हदें पार करते हुए बानी और रोहन पर अपना पेशाब छिड़क दिया. इस घटना के बाद घर में बानी और रोहन बुरी तरह हिले दिखाई दिए. इस बीच घर के बाहर से ही गौहर खान ने अपने सबसे अच्छी दोस्त बानी को हिम्मत बनाए रखने की अपील की है और उन्हें बाहर से ही हिम्मत दी है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब गौहर ने बानी के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है.
गुरुवार के एपिसोड में इस घटना के बाद पूरे घर ने ही स्वामी ओम की आलोचना की और उनका साथ देने छोड़ दिया. अक्सर हर मौके पर स्वामी ओम का साथ देने वाले मनु और मनवीर भी इस मौके पर स्वामी ओम का साथ देने पर पछताते हुए दिखे. यहां तक की सारे घरवालों ने एक साथ मिलकर स्वामी ओम को घर से निकलाने के लिए बिग बॉस से मांग भी की. लेकिन इस बीच गौहर ने घर के बाहर से अपनी दोस्त बानी को ढांढस बंधाया है.
एपिसोड प्रसारित होने के कुछ देर बाद ही गौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बानी की एक फोटो पोस्ट की और उसके साथ ही बानी को सपोर्ट करने वाला एक सदेश भी लिखा. गौहर ने लिखा, ' तुमने अपने आप को संभाल कर रखा है और यह तुम अपने पूरे दिल से कर रही हो. तुम मुझे सुन रही हो न बानी? मैं तुम्हें अपना प्यार और हिम्मत भेज रही हूं. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और तुम यह जानती हो.
इतना ही नहीं गौहर ने बानी का साथ देने वाले रोहन की भी काफी तारीफ की है.
घर से गौरव चोपड़ा के निकलने के बाद बानी काफी अकेली हो गई हैं और उससे पहले भी उनकी गौरव के अलावा घर के किसी सदस्य से नहीं बनती थी. बानी के इस व्यवहार पर कई लोगों ने सवाल उठाए लेकिन ऐसे में भी गौहर ने कई मौकों पर बानी का साथ दिया है और लोगों में उसकी इमेज सुधारने की काफी कोशिश की है.
यहां तक की गौहर ने गौरव चोपड़ा के घर से बेघर होने पर भी दुख जताया था क्योंकि उनके बिना बानी काफी अकेली हो जाएंगी.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ गौहर ही बानी को इस कदर सपोर्ट कर रही हैं. बल्कि घर के अंदर बानी भी हर जरूरी मौके पर गौहर को ही याद करती हैं. स्वामी ओम की इस हरकत के बाद भी जब बानी पूरी तरह टूट गईं और बहुत परेशान थीं तो उन्होंने बिग बॉस से कहा कि क्या वह गौहर से बात कर सकती हैं.
गुरुवार के एपिसोड में इस घटना के बाद पूरे घर ने ही स्वामी ओम की आलोचना की और उनका साथ देने छोड़ दिया. अक्सर हर मौके पर स्वामी ओम का साथ देने वाले मनु और मनवीर भी इस मौके पर स्वामी ओम का साथ देने पर पछताते हुए दिखे. यहां तक की सारे घरवालों ने एक साथ मिलकर स्वामी ओम को घर से निकलाने के लिए बिग बॉस से मांग भी की. लेकिन इस बीच गौहर ने घर के बाहर से अपनी दोस्त बानी को ढांढस बंधाया है.
एपिसोड प्रसारित होने के कुछ देर बाद ही गौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बानी की एक फोटो पोस्ट की और उसके साथ ही बानी को सपोर्ट करने वाला एक सदेश भी लिखा. गौहर ने लिखा, ' तुमने अपने आप को संभाल कर रखा है और यह तुम अपने पूरे दिल से कर रही हो. तुम मुझे सुन रही हो न बानी? मैं तुम्हें अपना प्यार और हिम्मत भेज रही हूं. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और तुम यह जानती हो.
इतना ही नहीं गौहर ने बानी का साथ देने वाले रोहन की भी काफी तारीफ की है.
So proud of this young lad.. @rohan4747 ... the only one who manned up against an absolute dirt bag!!!
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) January 5, 2017
घर से गौरव चोपड़ा के निकलने के बाद बानी काफी अकेली हो गई हैं और उससे पहले भी उनकी गौरव के अलावा घर के किसी सदस्य से नहीं बनती थी. बानी के इस व्यवहार पर कई लोगों ने सवाल उठाए लेकिन ऐसे में भी गौहर ने कई मौकों पर बानी का साथ दिया है और लोगों में उसकी इमेज सुधारने की काफी कोशिश की है.
यहां तक की गौहर ने गौरव चोपड़ा के घर से बेघर होने पर भी दुख जताया था क्योंकि उनके बिना बानी काफी अकेली हो जाएंगी.
Sad to know of @gauravchopraa 's eviction..he deserved to stay in....god be with Bani...
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) December 31, 2016
ऐसा नहीं है कि सिर्फ गौहर ही बानी को इस कदर सपोर्ट कर रही हैं. बल्कि घर के अंदर बानी भी हर जरूरी मौके पर गौहर को ही याद करती हैं. स्वामी ओम की इस हरकत के बाद भी जब बानी पूरी तरह टूट गईं और बहुत परेशान थीं तो उन्होंने बिग बॉस से कहा कि क्या वह गौहर से बात कर सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Bani Bigg Boss 10, Gauahar Khan, Gauhar Khan Support Bani J, Gaurav Chopra, Bollywood News In Hindi, बानी जे, गौहर खान, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 अपडेट