विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

बिग बॉस 10, दिसंबर 10 ऐपिसोड : स्वामी ओम पर फिर भड़के सलमान खान

बिग बॉस 10, दिसंबर 10 ऐपिसोड : स्वामी ओम पर फिर भड़के सलमान खान
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सलमान खान एक बार फिर शो के दौरान अपना आपा खोते हुए नजर आए और एक बार फिर स्वामी ओम उनके गुस्से के शिकार हो गए. दरअसल, हाल ही में स्वामी ने बानी और उनकी मां को लेकर गलत शब्दों का उपयोग किया. तो सलमान ने 'वीकेंड के वॉर' में स्वामी के इस बरताव पर उनकी क्लास ली.   
शो के दौरान सलमान ने कहा कि स्वामी ओम ने मजाक बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी का आदर नहीं करेंगे तो आपको कौन सपोर्ट करेगा. उन्होंने कहा कि आपको व्यक्तिगत टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं, सलमान ने प्रियंका से पूछा कि उन्हें इस सप्ताह सभी ने एक साथ नॉमिनेट किया तो उन्हें इस बारे में क्या लगता है.  
इस पर प्रियंका कहती हैं कि वो सबके साथ घर पर अच्छे से रह रही थी, लेकिन फिर भी सभी ने उन्हें मिलकर नॉमिनेट किया. एक भी सदस्य ऐसा नहीं था जो उसेक फेवर में था तो इस बात ने उन्हें काफी हर्ट किया. लोपा और नीतिभा भी प्रियंका के बारे में कहते दिखे कि प्रियंका का कुछ समझ नहीं आता है क्योंकि वो घर पर अलग अलग मौकों पर अलग अलग तरीके से रहती हैं.

वर्तमान में 'बिग बॉस' के घर में कुल 11 सदस्य रह रहे हैं जिसमें बानी, प्रियंका जग्गा, मनवीर गुर्जर, मोनालिसा, राहुल देव, लोपामुद्रा राउत, रोहन मेहरा, नीतिभा कौल, स्वामी ओम, गौरव चोपड़ा और साहिल आनंद मुख्य रूप से शामिल हैं. वहीं, मनु पंजाबी अभी घर से बाहर है और जल्द ही उनकी लौटने की भी उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Salman Khan, Bigg Boss 10 Swami Om, Bigg Boss 10 Updates, Bigg Boss 10 Written Episodes, Bigg Boss 10 December 10 Written Episodes, Swami Om Vs Bani, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 सलमान खान, बिग बॉस के 10 स्वामी ओम, बिग बॉस के 10 अपडेट, 'बिग बॉस' 10 दिसंबर 10, स्वामी ओम बनाम बानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com