विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

परदे की 'मां' सुलोचना से उनके जन्मदिन पर बिग बी ने की मुलाकात

परदे की 'मां' सुलोचना से उनके जन्मदिन पर बिग बी ने की मुलाकात
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कल अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के 86वीं जन्मदिन के मौके पर उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।

कई दशक पहले मां के किरदार में नजर आने वाली सुलोचना ने मनोज कुमार और देव आनंद से ले कर महमूद तक उस दौर के लगभग सभी बड़े कलाकारों की मां की भूमिका में नजर आयीं।

‘फरार’ (1975) फिल्म में सुलोचना के बेटे की भूमिका निभाने वाले बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, सुलोचना जी 86 वां जन्मदिन मुबारक हो। अनेक फिल्मों में मेरी मां की भूमिका निभाई। उनके घर गया था और बधाई दी। सुलोचना जी ने फिल्मों में कई मुख्य अभिनेताओं के मां की भूमिका निभायी कोमल, सौम्य और प्यारी.. 86 वां जन्मदिन। बच्चन ने अभिनेत्री की साथ अपनी तस्वीरें भी डाली है। उन्होंने लिखा है, बड़ों का आशीर्वाद। सुलोचना जी का जन्मदिवस, 86 साल। मां की भूमिका कितनी बार निभाई फिल्मों में।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, सुलोचना लाटकर, सुलोचना से मिले अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan, Sulochana Latkar, Amitabh Meets Sulochana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com