विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2014

अमिताभ और जया ने मनाई अपनी शादी की 41वीं सालगिरह

अमिताभ और जया ने मनाई अपनी शादी की 41वीं सालगिरह
मुंबई:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 41वीं सालगिरह का दिन अपने बेटे अभिषेक के साथ गुजारा, क्योंकि उनकी पत्नी जया बच्चन देश से बाहर थीं।

बच्चन (71) ने अपने ब्लॉग पर लिखा, हालांकि पत्नी देश से बाहर थी, बड़ों के, परिवार के और विस्तारित परिवार के आशीर्वाद ने दिन को खुशगवार और मजेदार बनाया। मेगास्टार ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैंने कहा कि हम (अभिषेक और मैं) घर में मजे करें.. सो, हमने गप्पें लड़ाई और टिप्पणियों का आदान-प्रदान किया और लगातार दो फिल्में देखीं.. या, आप ने सही अंदाज लगाया.. एक्शन फिल्में..। और जब वे खत्म हो गईं तो हम अपनी पुरानी चीजों - फुटबॉल पर लौट आए और विश्वकप के रन-अप देखे। बच्चन ने 3 जून 1973 को जया से शादी की थी। उनके दो बच्चे - बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता हैं।

मेगास्टार का कहना है कि उनके बच्चे उनकी जिंदगी के सबसे बड़े संबल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमिताभ की सालगिरह, Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Amitabh Marriage Anniversary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com