विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

'मैंने प्‍यार किया' से सुपरस्‍टार बनी भाग्‍यश्री ने किया खुलासा, क्‍यों नहीं की फिल्‍में

भाग्‍यश्री को परिवार से कभी भी दासानी के साथ रिश्‍ता रखने की इजाजत नहीं थी. 'इसलिए जब वो अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका गए तो हमने ब्रेकअप कर लिया और तभी मैंने फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' साइन कर ली थी.'

'मैंने प्‍यार किया' से सुपरस्‍टार बनी भाग्‍यश्री ने किया खुलासा, क्‍यों नहीं की फिल्‍में
भाग्‍यश्री ने पति हिमालय दासानी के साथ मंदिर में शादी की थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाग्‍यश्री को 1991 में 'मैंने प्‍यार किया' के लिए मिला फिल्‍मफेयर अवॉर्ड
परिवार नहीं था तैयार तो बचपन के साथ से मंदिर में की थी शादी
शादी के बाद भाग्‍यश्री ने नहीं की कोई फिल्‍म
नई दिल्‍ली: भाग्‍यश्री बॉलीवुड में सिर्फ एक फिल्‍म की पुरानी थीं और उनकी पहली ही फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' सुपरहिट साबित हुई थी. पहली ही फिल्‍म के बाद बचपन के दोस्‍त और बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. यह सवाल हमेशा लोगों के मन में रहा कि सलमान खान के साथ 'मैंने प्‍यार किया' जैसी सुपरहिट फिल्‍म करने के बाद भी वह फिल्‍मों से अचानक क्‍यों गायब हो गईं. हाल ही में ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे से बात करते हुए भाग्‍यश्री ने खुलासा किया कि आखिर कैसे उन्‍होंने अपने बचपन के साथी से शादी करने के लिए अपने पिता का घर छोड़ दिया था. ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे एक ब्‍लॉग है जो दिल को छूने वाली सच्‍ची घटनाओं को सामने लाने के लिए जाना जाता है.

अपने इस इंटरव्‍यू में भाग्‍यश्री ने बताया कि उन्‍हें अपने परिवार से कभी भी दासानी के साथ रिश्‍ता रखने की इजाजत नहीं थी. इस फेसबुक पोस्‍ट में लिखा गया. 'इसलिए जब वो अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका गए तो हमने ब्रेकअप कर लिया और तभी मैंने फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' साइन कर ली थी.' भाग्‍यश्री और दासानी, दोनों ही दो अलग-अलग देशों में थे लेकिन फिर भी भाग्‍यश्री को इस रिश्‍ते पर विश्‍वास था. भाग्‍यश्री ने अपने पोस्‍ट में कहा, 'हालांकि हम साथ नहीं थे लेकिन पता नहीं क्‍यों मुझे लगता था कि हम भविष्‍य में साथ जरूर होंगे.' भाग्‍यश्री ने दासानी के पैरेंट्स के बारे में कहा, 'उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें कोई प्रोब्‍लम नहीं है इसलिए मैंने शूटिंग शुरू कर दी.'
 
उन्‍होंने बताया, 'हिमालय, अमेरिका से लौट आए थे और फिर भी मेरा परिवार हमारे रिश्‍ते के लिए तैयार नहीं था. भाग्‍यश्री ने कहा, 'मैंने उन्‍हें फोन किया और पूछा कि क्‍या वह हमारे रिश्‍ते को लेकर श्‍योर हैं. यही वह दिन था जब हमने तय किया कि मैं उनकी जिंदगी में रहुंगी या नहीं. मैंने उन्‍हें कहा, मैं अभी अपना घर छोड़ रही हूं, अगर तुम मुझसे प्‍यार करते तो तो अभी आओ और मुझे ले जाओ. और अगले 15 मिनट के बाद वह मेरे घर में नीचे थे. हमने मंदिर में शादी की और उनका परिवार, सलमान, सूरज बड़जात्‍या और कुछ दोस्‍त ही हमारी शादी का हिस्‍सा बने.'

 
भाग्‍यश्री ने कहा, 'इसके बाद, 'मैंने प्‍यार किया' सुपरहिट हो चुकी थी और मुझे कई ऑफर आए, लेकिन मैं बहुत प्‍यार में थी और मेरे बेटे अभिमन्‍यु का जन्‍म भी बहुत जल्‍दी हो गया था और यही कारण था कि मैंने इसके बार हर ऑफर के लिए मना कर दिया था. हालांकि मुझे इस बात कोई पछतावा नहीं है.'



1991 में आई भाग्‍यश्री की फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' के लिए उन्‍हें बेस्‍ट न्‍यूकमर का अवॉर्ड मिला. उन्‍होंने तमिल, तेलगु, भोजपुरी और कन्‍नड़ फिल्‍मों में भी काम किया. उन्‍होंने अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत अमोल पालेकर के टीवी शो 'कच्‍ची धूप' से की थी.


फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' के स्‍टार सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई सितारे पिछले दिनों न्‍यूयॉर्क में आईफा का हिस्‍सा बनने पहुंचे. देखें वीडियो.



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com