विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

भाभी जी घर पर नहीं हैं... अंगूरी भाभी के बाद अब अनीता भाभी भी चली शो छोड़कर

भाभी जी घर पर नहीं हैं... अंगूरी भाभी के बाद अब अनीता भाभी भी चली शो छोड़कर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सौम्‍या टंडन शो की शुरुआत से हैं इसका हिस्‍सा
एक ही तरह का किरदार निभा कर बोर हो गई हैं अनीता भाभी
पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधीं हैं सौम्‍या
नई दिल्‍ली: सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' से जुड़े विवादों का दौर खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां पहले इस शो की पहली अंगूरी भाभी यानी एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शिंदे इस शो को छोड़ कर चली गई और शो की हालत काफी डावांडोल हो गई. दर्शकों ने एक बार फिर नई अंगूरी भाभी को अपनाया ही था कि अब खबरे हैं कि अब शो की अनीता भाभी यानी एक्‍ट्रेस सौम्‍या टंडन भी इस शो से अलवितदा कहने की तैयारी कर रही हैं. तिवारी जी से लेकर हप्‍पू सिंह तक सभी की 'गोरी मैम' यानी सौम्‍या टंडन ने शो को छोड़ने का मन बना लिया है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौम्‍या टंडन जल्‍द ही इस शो को अलविदा क‍ह सकती हैं. दर्शक शो में सौम्‍या टंडन के किरदार को बेहद पसंद करते हैं. खबरें हैं कि सौम्‍या पिछले काफी समय से एक ही जैसा रोल निभाते-निभाते काफी बोर हो चुकी हैं और अब वे कुछ नया करना चाहती हैं.

सूत्रों के अनुसार शो के साथ उनका कॉन्‍ट्रैक्‍ट जल्‍द ही पूरा होने वाला है और सौम्‍य अब इसे रिन्‍यू कराने के मूड में नहीं है. अगर सौम्‍या इस शो को अलविदा कहती हैं तो यह शो के लिए एक बड़ा झटका है. बता दें कि पिछले काफी समय से विवाद के चलते 'भाभीजी घर पर हैं' शो सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में अंगूरी भाभी के किरदार में चर्चित हुई एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शिंदे ने सालभर पहले इस शो को अचानक छोड़ का फैसला कर लिया. शिल्‍पा के आचनक शो छोड़ने के चलते प्रोड्यूसर औशर शिल्‍पा के बीच कानूनी लड़ाई भी हुई.
 
saumya tandon bhabhi ji ghar par hain

कई महीनों की चुप्‍पी के बाद शिल्‍पा शिंदे ने हाल ही में इस शो के प्रोड्यूसर पर शारीरिक शोषण का आरोप भी लगाया है. शिल्‍पा ने इस मामले में मुंबई के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्‍होंने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर उनका फायदा उठाने और गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. शिंदे ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि संजय ने उन्‍हें यह भी धमकी दी थी कि अगर उन्‍होंने इस बारे में किसी से बात की तो वे उन्‍हें शो से निकाल देंगे.

इस शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वलाी सौम्‍या टंडन शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्‍म 'जब वी मेट' में करीना के बहन के किरदार में नजर आ चुकी हैं. सौम्‍या डांस रियेलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के पहले 3 एपिसोड्स भी होस्‍ट कर चुकी हैं. हाल ही में सौम्‍या की शादी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: