विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

बॉलीवुड की खींचतान से बेफिक्र स्‍टार्स ने दी 'बेफिक्रे' को बधाइयां

बॉलीवुड की खींचतान से बेफिक्र स्‍टार्स ने दी 'बेफिक्रे' को बधाइयां
परिणीति चोपड़ा, अयुषमान खुराना समेत कई सितारों ने दी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में फिल्‍म रिलीज की डेट से लेकर, फिल्‍मों को हिट और फ्लोप कराने जैसी हर चीज पर बड़े सितारों को आपने आपस में भिड़ते देखा ही होगा. चाहे ईद हो, दिवाली या कोई लंबी छुट्टी वाला वीऐंड, हर मौके पर दो बड़ी फिल्‍में आपस में टकराती दिख जाती हैं. इस टकराहट में बड़े-बड़े सितारे भी आपस में भिड़ते दिख जाते हैं. लेकिन बॉलीवुड में आए नए और युवा कलाकार इन पुरानी रीतियों को न केवल बदल रहे हैं बल्कि इन्‍हें तोड़ भी रहे हैं.
 
befikre

आज, 9 दिसंबर को रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्‍म बेफिक्र रिलीज हो गई है. लेकिन फिल्‍म का प्रचार करते और इसकी सफलता के लिए दुआएं मांगते सिर्फ फिल्‍म के यह दो एक्‍टर ही नहीं बल्कि उनके साथ कलाकार भी उन्‍हें बधाईयां दे रहे हैं. चाहे वाणी और रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकी परिणीति चोपड़ा हो या फिर यश राज फिल्‍मों का हिस्‍सा रह चुकी भूमि पेडणेकर और आयुषमान खुराना, युवा पीढ़ी के यह कलाकार एक दूसरे के लिए दुआएं भी मांग  रहे हैं और फिल्‍म रिलीज पर झगड़ने के बजाए अपने साथी कलाकार की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं.
 
परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा मेरे दोनों साथी कलाकार रणवीर सिंह और बानी को बहुत प्‍यार. वहीं डायना पेन्‍टी ने ट्वीट किया, 'हैप्‍पी बेफिक्रे डे, रणवीर और बानी को बहुत प्‍यार और शुभकामनाएं. 
 
'बाहुबली' की हीरोइन तमन्‍ना भाटिया ने रणवीर के साथ अपना फोटो पोस्‍ट करते हुए फिल्‍म की टिकेट्स का फोटो पोस्‍ट किया है. तमन्‍ना ने लिखा कि जब यह बेफिक्रा आसपास होता है तो बहुत मजा आता है. बेफिक्रे के लिए शुभकामनाएं. रणवीर सिंह मुझे मेरी टिकिट्स मिल चुकी हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Befikre, Befikre Aditya Chopra, Befikre Film, Befikre Ranveer Singh, Vani Kapoor, Pareeniti Chopra, Ayushman Khurana, Ranveer Arjun Rampal, बेफिक्रे, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, आदित्‍य चोपड़ा, बेफिक्रे फिल्‍म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com