परिणीति चोपड़ा, अयुषमान खुराना समेत कई सितारों ने दी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में फिल्म रिलीज की डेट से लेकर, फिल्मों को हिट और फ्लोप कराने जैसी हर चीज पर बड़े सितारों को आपने आपस में भिड़ते देखा ही होगा. चाहे ईद हो, दिवाली या कोई लंबी छुट्टी वाला वीऐंड, हर मौके पर दो बड़ी फिल्में आपस में टकराती दिख जाती हैं. इस टकराहट में बड़े-बड़े सितारे भी आपस में भिड़ते दिख जाते हैं. लेकिन बॉलीवुड में आए नए और युवा कलाकार इन पुरानी रीतियों को न केवल बदल रहे हैं बल्कि इन्हें तोड़ भी रहे हैं.
आज, 9 दिसंबर को रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्र रिलीज हो गई है. लेकिन फिल्म का प्रचार करते और इसकी सफलता के लिए दुआएं मांगते सिर्फ फिल्म के यह दो एक्टर ही नहीं बल्कि उनके साथ कलाकार भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. चाहे वाणी और रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकी परिणीति चोपड़ा हो या फिर यश राज फिल्मों का हिस्सा रह चुकी भूमि पेडणेकर और आयुषमान खुराना, युवा पीढ़ी के यह कलाकार एक दूसरे के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं और फिल्म रिलीज पर झगड़ने के बजाए अपने साथी कलाकार की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा मेरे दोनों साथी कलाकार रणवीर सिंह और बानी को बहुत प्यार. वहीं डायना पेन्टी ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बेफिक्रे डे, रणवीर और बानी को बहुत प्यार और शुभकामनाएं.
'बाहुबली' की हीरोइन तमन्ना भाटिया ने रणवीर के साथ अपना फोटो पोस्ट करते हुए फिल्म की टिकेट्स का फोटो पोस्ट किया है. तमन्ना ने लिखा कि जब यह बेफिक्रा आसपास होता है तो बहुत मजा आता है. बेफिक्रे के लिए शुभकामनाएं. रणवीर सिंह मुझे मेरी टिकिट्स मिल चुकी हैं.
आज, 9 दिसंबर को रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्र रिलीज हो गई है. लेकिन फिल्म का प्रचार करते और इसकी सफलता के लिए दुआएं मांगते सिर्फ फिल्म के यह दो एक्टर ही नहीं बल्कि उनके साथ कलाकार भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. चाहे वाणी और रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकी परिणीति चोपड़ा हो या फिर यश राज फिल्मों का हिस्सा रह चुकी भूमि पेडणेकर और आयुषमान खुराना, युवा पीढ़ी के यह कलाकार एक दूसरे के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं और फिल्म रिलीज पर झगड़ने के बजाए अपने साथी कलाकार की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं.
GO ADIIIIIII!!!! And Both my co-stars and friends GO KILLLLLL ITTT!! Love you both @RanveerOfficial @Vaaniofficial #Befikre
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 9, 2016
परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा मेरे दोनों साथी कलाकार रणवीर सिंह और बानी को बहुत प्यार. वहीं डायना पेन्टी ने ट्वीट किया, 'हैप्पी बेफिक्रे डे, रणवीर और बानी को बहुत प्यार और शुभकामनाएं.
It's always fun when this Befikra is around! His craziness is unmatched! Best wishes for #Befikre @RanveerOfficial! I've got my tickets!! pic.twitter.com/6yfCvpj385
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) December 8, 2016
'बाहुबली' की हीरोइन तमन्ना भाटिया ने रणवीर के साथ अपना फोटो पोस्ट करते हुए फिल्म की टिकेट्स का फोटो पोस्ट किया है. तमन्ना ने लिखा कि जब यह बेफिक्रा आसपास होता है तो बहुत मजा आता है. बेफिक्रे के लिए शुभकामनाएं. रणवीर सिंह मुझे मेरी टिकिट्स मिल चुकी हैं.
Cheers to our home grown blockbuster #Befikre. Love to the best one of our gen @RanveerOfficial! & very hot and talented @Vaaniofficial!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Befikre, Befikre Aditya Chopra, Befikre Film, Befikre Ranveer Singh, Vani Kapoor, Pareeniti Chopra, Ayushman Khurana, Ranveer Arjun Rampal, बेफिक्रे, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, आदित्य चोपड़ा, बेफिक्रे फिल्म