
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' का पहला गाना हुआ रिलीज
गाने में होली खेलती नजर आ रही हैं फिल्म की महिला किरदार
सालों बाद आशा भोंसले ने दी फिल्म के गाने को अपनी आवाज
यह गाना प्यार और इससे जुड़े एहसासों को एक अलग अंदाज नें पेश कर रहा है. वहीं आशा भोसले की आवाज कानों को बेहद अच्छी लग रही है. आशा भोसले की आवाज सुनकर गाने के कंपोजर अनु मलिक द्वारा उनका चयन बहुत ही अच्छा लगता है. बात दें कि आखिरी बार आशा भोसले ने साल 2013 में आखिरी बार गाना गाया था.
यहां देखें फिल्म 'बेगम जान' का यह वीडियो -
बेगम जान नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म राजकहिनी का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म भी श्रीजित के निर्देशन में बनी है. आजादी के बाद भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित इस फिल्म में विद्या एक वैश्याघर की मुखिया की भूमिका निभा रही हैं. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं