एफिल टॉवर पर जारी किया 'बेफिक्रे' का ट्रेलर.
नई दिल्ली:
अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर पेरिस स्थित एफिल टॉवर से जारी किया. ट्रेलर में दोनों सितारों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है.
यह आज के ज़माने की प्रेम कहानी है जिसमें धरम (रणवीर सिंह) और शायरा (वाणी) एक दूसरे को 'आई लव यू' नहीं कहते हैं. लेकिन ट्रेलर में उन दोनों की एनर्जी देखने लायक है. वे मस्तमौला हैं और प्यार के शहर पेरिस में कोई भी डेयर लेने को तैयार हो जाते हैं.
उन्हें पुलिस वाले का थप्पड़ मारने या सार्वजनिक स्थानो पर अपने प्यार का प्रदर्शन करने में कोई शर्म नहीं आती. ट्रेलर मज़ेदार है लेकिन क्या शायरा और धरम अपने प्यार का इजहार कर पाएंगे, क्या इन दोनों की यह अनोखी प्रेम कहानी लोगों को पसंद आएगी? यह तो वक्त ही बताएगा, तब तक यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-
फिल्म का ट्रेलर एक बड़े समारोह में एफिल टॉवर पर लॉन्च किया गया. इस मौके पर पेरिस के मेयर एनी हिन्डाल्गो और फ्रांस में भारत के राजदूत डॉ मोहन कुमार भी शामिल हुए.
लेकिन ईवेंट से पहले रणवीर काफी नर्वस थे. अपनी नर्वसनेस बताने के लिए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए.
'बेफिक्रे' से आदित्य चोपड़ा निर्देशक के तौर पर आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2008 में आई 'रब ने बना दी जोड़ी' थी जिसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे. बेफिक्रे 9 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
यह आज के ज़माने की प्रेम कहानी है जिसमें धरम (रणवीर सिंह) और शायरा (वाणी) एक दूसरे को 'आई लव यू' नहीं कहते हैं. लेकिन ट्रेलर में उन दोनों की एनर्जी देखने लायक है. वे मस्तमौला हैं और प्यार के शहर पेरिस में कोई भी डेयर लेने को तैयार हो जाते हैं.
उन्हें पुलिस वाले का थप्पड़ मारने या सार्वजनिक स्थानो पर अपने प्यार का प्रदर्शन करने में कोई शर्म नहीं आती. ट्रेलर मज़ेदार है लेकिन क्या शायरा और धरम अपने प्यार का इजहार कर पाएंगे, क्या इन दोनों की यह अनोखी प्रेम कहानी लोगों को पसंद आएगी? यह तो वक्त ही बताएगा, तब तक यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-
फिल्म का ट्रेलर एक बड़े समारोह में एफिल टॉवर पर लॉन्च किया गया. इस मौके पर पेरिस के मेयर एनी हिन्डाल्गो और फ्रांस में भारत के राजदूत डॉ मोहन कुमार भी शामिल हुए.
लेकिन ईवेंट से पहले रणवीर काफी नर्वस थे. अपनी नर्वसनेस बताने के लिए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए.
'बेफिक्रे' से आदित्य चोपड़ा निर्देशक के तौर पर आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2008 में आई 'रब ने बना दी जोड़ी' थी जिसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे. बेफिक्रे 9 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं