विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

दो लोगों के बेफिक्र इश्क की कहानी है 'बेफिक्रे', एफिल टॉवर से जारी हुआ ट्रेलर

दो लोगों के बेफिक्र इश्क की कहानी है 'बेफिक्रे', एफिल टॉवर से जारी हुआ ट्रेलर
एफिल टॉवर पर जारी किया 'बेफिक्रे' का ट्रेलर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एफिल टॉवर से जारी हुआ 'बेफिक्रे' का ट्रेलर.
वाणी कपूर और रणवीर सिंह है फिल्म के मुख्य कलाकार.
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज़ होगी.
नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर पेरिस स्थित एफिल टॉवर से जारी किया. ट्रेलर में दोनों सितारों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है.

यह आज के ज़माने की प्रेम कहानी है जिसमें धरम (रणवीर सिंह) और शायरा (वाणी) एक दूसरे को 'आई लव यू' नहीं कहते हैं. लेकिन ट्रेलर में उन दोनों की एनर्जी देखने लायक है. वे मस्तमौला हैं और प्यार के शहर पेरिस में कोई भी डेयर लेने को तैयार हो जाते हैं.

उन्हें पुलिस वाले का थप्पड़ मारने या सार्वजनिक स्थानो पर अपने प्यार का प्रदर्शन करने में कोई शर्म नहीं आती. ट्रेलर मज़ेदार है लेकिन क्या शायरा और धरम अपने प्यार का इजहार कर पाएंगे, क्या इन दोनों की यह अनोखी प्रेम कहानी लोगों को पसंद आएगी? यह तो वक्त ही बताएगा, तब तक यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-



फिल्म का ट्रेलर एक बड़े समारोह में एफिल टॉवर पर लॉन्च किया गया. इस मौके पर पेरिस के मेयर एनी हिन्डाल्गो और फ्रांस में भारत के राजदूत डॉ मोहन कुमार भी शामिल हुए.
 

लेकिन ईवेंट से पहले रणवीर काफी नर्वस थे. अपनी नर्वसनेस बताने के लिए रणवीर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए.
 
 

Befikre Shower! #BefikreInParis #BefikreTrailer @befikrethefilm

A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


 
 

Bade-bade deshon mein Sabse Bada Trailer launch!!! ️#BefikreInParis #BefikreTrailer @_vaanikapoor_ @befikrethefilm

A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


 
 

All set !!! #BefikreInParis #BefikreTrailer @befikrethefilm

A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on



'बेफिक्रे' से आदित्य चोपड़ा निर्देशक के तौर पर आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2008 में आई 'रब ने बना दी जोड़ी' थी जिसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे. बेफिक्रे 9 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, वाणी कपूर, आदित्य चोपड़ा, बेफिक्रे, Ranveer Singh, Vaani Kapoor, Aditya Chopra, Befikre