विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

फर्स्ट लुक में 'लिपलॉक' करते नजर आए 'बेफिक्रे' रणवीर और वाणी

फर्स्ट लुक में 'लिपलॉक' करते नजर आए 'बेफिक्रे' रणवीर और वाणी
मुंबई: आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' के फर्स्ट लुक में इसके मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर लिपलॉक करते हुए नजर रहे हैं। इसके जारी होने के बाद फिल्म में लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है।

पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस लव स्टोरी से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। उनकी निर्देशित आखिरी फिल्म शाहरूख खान के अभिनय वाली 'रब ने बना दी जोड़ी' थी।

रणवीर (30) ने अपने ट्विटर पेज पर फर्स्ट लुक जारी किया है और लिखा है, 'आप पहली झलक चाहते थे, आपको मिल गई। वाणी के साथ बेफिक्रे का फर्स्ट लुक जारी।'
इस फर्स्ट लुक में वाणी (27) एक टोपी पहने हुए नजर आ रही हैं, जिस पर 'हू केयर्स मॉन अमोर' लिखा हुआ है। फ्रांसीसी मुहावरे 'मॉन अमोर' का मतलब 'मेरा प्यार' होता है।

'बेफिक्रे- दोज हू डेयर टू लव' नौ दिसंबर को रिलीज होगी। आदित्य पहली बार रणवीर और वाणी को निर्देशित कर रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदित्य चोपड़ा, बेफिक्रे, फर्स्ट लुक, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, लिपलॉक, Befikre, Ranveer Singh, Vaani Kapoor, Lovebirds, Liplock, Aditya Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com