विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2012

बज्मी को सलमान से तारीखें मिलने का इंतजार

मुम्बई: फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी अपनी अगली फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन वह अब भी अभिनेता सलमान खान से तारीखें मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

'नो एंट्री में एंट्री' वर्ष 2005 में आई फिल्म 'नो एंट्री' का दूसरा संस्करण है। इस फिल्म में सलमान, अनिल कपूर और फरदीन खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।

बज्मी ने बताया, "मैं सलमान से शूटिंग की तारीखें मिलने का इंतजार कर रहा हूं। वह अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं से घिरे हुए हैं। जनवरी 2013 के पहले सप्ताह में हम सलमान से मुलाकात करेंगे और तारीखें तय करेंगे।"

हालांकि 'नो एंट्री में एंट्री' में एक बार फिर से सलमान, अनिल और फरदीन की तिकड़ी नजर आएंगी, लेकिन अभी तक अभिनेत्री के सम्बंध में कोई निर्णय नहीं हुआ है।

बज्मी को उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग 2013 के मध्य तक शुरू हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनीस बजमी, सलमान खान, बॉलीवुड, Bollywood, Anees Bazmi, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com