विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

अजय देवगन और काजोल के बीच दीवार बने बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह

अजय देवगन और काजोल के बीच दीवार बने बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह
अजय देवगन और काजोल की शादी को 17 साल हो चुके हैं. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में 'शिवाय' का प्रचार कर रहे हैं अजय-काजोल.
दोनों ने बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह से की मुलाकात.
28 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है 'शिवाय'.
सैन फ्रांसिस्को: बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी अजय और काजोल आजकल अपनी फिल्म 'शिवाय' के प्रचार के सिलसिले में अमेरिका में हैं. दोनों को मशहूर भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह भमारा से मुलाकात करने का मौका मिला. पिछले साल एक प्रतिष्ठित प्रोफेशनल लीग नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में पहले भारतीय के रूप में शामिल होकर सतनाम ने इतिहास रच दिया था.

अजय ने फेसबुक के जरिए शुक्रवार को काजोल और सतनाम के साथ ली गई अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "अचानक मुझे लगा कि मेरे और काजोल के बीच कोई दीवार खड़ी हो गई है. खैर, यह मजाक था, सतनाम सिंह आप हमें गर्व महसूस कराते हैं."



पिछले 17 सालों से खुशहाल शादीशुदा दंपति अजय और काजोल ने फेसबुक कार्यालय का भी दौरा किया. काजोल ने अपना आधिकारिक फेसबुक पेज भी शुरू करवा लिया है. शुक्रवार को काजोल ने अपना पहला फेसबुक पोस्ट किया.


उससे पहले दोनों ने न्यूयॉर्क, शिकागो और डलास में फिल्म का प्रचार किया. 'शिवाय' 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, काजोल, काजोल अजय, सतनाम सिंह भामरा, Ajay Devgan, Ajay Devgn Kajol, Kajol, Satnam Singh Bhamara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com