विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

UA सर्टिफ़िकेट और 6 शब्दों को हटाने के बाद पास हुई 'बैंगिस्तान'

UA सर्टिफ़िकेट और 6 शब्दों को हटाने के बाद पास हुई 'बैंगिस्तान'
फिल्‍म बैंगिस्‍तान के एक सीन में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट
मुंबई: रितेश देशमुख की फ़िल्म 'बैंगिस्तान' को सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल चुकी है। निर्माता रितेश सिधवानी और फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म 'बैंगिस्तान' को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफ़िकेट के साथ पास कर दिया है।

हालांकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म से 6 शब्दों को हटाया है। ये वही आपत्तिजनक शब्द बताए जा रहे हैं जिनकी फ़ेहरिस्त इसी साल सेसंर बोर्ड ने बनाई थी। हालांकि फ़िल्म का एक भी विजुअल नहीं हटाया गया है।

कॉमेडी फ़िल्म 'बैंगिस्तान' 31 जुलाई को रिलीज़ होगी। फ़िल्म में रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट और जैकलीन फ़र्नांडिस मुख्य भूमिका में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंगिस्‍तान, सेंसर बोर्ड, यूए सिर्टिफिकेट, रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट, Bangistan, Censor Board, UA Certificate, Ritesh Deshmukh, Pulkit Samrat