विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

सिनेमाघरों में छाई 'बाहुबली', दो दिन में कमाए 100 करोड़ से ज्‍यादा!

सिनेमाघरों में छाई 'बाहुबली', दो दिन में कमाए 100 करोड़ से ज्‍यादा!
नई दिल्‍ली: फिल्मकार राजामौली के विशालकाय मल्टीलिंगुअल मल्टीकरोड़ ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और फ्रेंच में डब होकर रिलीज़ हुई 'बाहुबली' के देसी बाजार में सारे वर्जन का ओपनिंग डे कलेक्शंस मिलाकर 50 करोड़ से ऊपर हैं और अगर सारे वर्जन की कलेक्शंस जोड़ें तो 'बाहुबली' के वर्ल्डवाइड कलेक्शंस सिर्फ दो दिनों में 120 करोड़ से ऊपर हैं।

'बाहुबली' के हिंदी संस्‍करण ने पहले दिन 5 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे दिन यानी शनिवार के कलेक्शन को मिलाकर 12 करोड़  कमाए। लिहाजा, यह दक्षिण की फिल्म की हिंदी रिलीज़ के लिए बहुत अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है। इसके साथ ही 'बाहुबली' का हिंदी वर्जन 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड बना चुकी है।

250 करोड़ के बजट में राजामौली 'बाहुबली' को दो पार्ट्स में बना रहे हैं और दूसरा भाग 'बाहुबली- द कन्क्लूज़न' अगले साल रिलीज़ होगा और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड कलेक्शन फिल्म के सीक्वल के लिए भी अच्छा संकेत हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली, बाहुबली : द बिगिनिंग, बाहुबली बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन, बाहुबली कमाई, बाहुबली वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन, बाहुबली-द कन्‍क्‍लूज़न, Baahubali, Baahubali Box Office, Baahubali Collection, Baahubali Worldwide Collection, Baahubali-The Conclusion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com