विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

'बाहुबली' के निर्माताओं के यहां पड़ा छापा, कथित रूप से बड़ी संख्या में रखे थे 500 और 1000 के नोट

'बाहुबली' के निर्माताओं के यहां पड़ा छापा, कथित रूप से बड़ी संख्या में रखे थे 500 और 1000 के नोट
'बाहुबली' के एक दृश्य में प्रभास.
हैदराबाद: साल 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के निर्माताओं के हैदराबाद स्थित घरों में शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की गई. फिल्म के निर्माता शोबु यारलागड्डा और प्रसाद देवीनेनी के ऑफिस और घरों में छापे मारे गए, उनके यहां कथित रूप से 500 और 1000 के करीब 60 करोड़ के नोट रखे गए थे. कालेधन पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद कर दिया गया है.

नोटबंदी के बाद गुरुवार को मुंबई, दिल्ली समेत चार शहरों में छापेमार कार्रवाई की गई, इस दौरान अधिकारियों ने हवाला कारोबार करने वाले कारोबारियों और प्राइवेट ऑपरेटरों और गैर कानूनी तरीके से रुपये को विदेशी मुद्रा से एक्सचेंज करने वालों पर शिकंजा कसा. बंद हुए नोटों को इस साल के अंत तक बैंकों में जमा कराया जा सकता है. इस फैसले के बाद देशभर के लोग 500 और 1000 ने नोट जमा कराने और 100 और 2000 के नोटों के लिए बैंको और एटीएम में घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं.

साल 2015 में आई 'बाहुबली' तेलुगु और तमिल में एक साथ रिलीज हुई थी और भारत की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था. फिल्म का सीक्वल अगले साल अप्रैल में रिलीज होगा, जिसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स पहले ही करोड़ों में बिक चुके हैं.

नोटबंदी से जुड़ी दूसरी अहम खबरें :
केरल में पुराने नोट बदलवाने, जमा करने बैंक गए दो लोगों की मौत, पुलिस जांच जारी
राहुल गांधी ने बैंक में लाइन में लगकर बदलवाए पुराने नोट, मोदी पर साधा निशाना
बरेली : नोटबंदी की घोषणा के बाद 500-1000 के नोटों से भरी बोरियां जली मिलीं
पुणे : सड़क किनारे बैग में मिले 52 हजार रुपये, सिर्फ हजार-हजार के थे नोट
माया, मुलायम के बाद अखिलेश को भी नोटबंदी से 'दिक्कत', PM मोदी को चिट्ठी - 30 नवंबर तक चलने दें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली, छापेमारी, निर्माताओं के यहां छापेमारी, Bahubali, Raid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com