
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बाहुबली 2' ने सिर्फ हिंदी में ही 30-40 करोड़ की कमाई की है
आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा और तमिलनाडु में हुआ सबसे कम बिजनेस
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 100 करोड़ से ऊपर हो गई है कमाई
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'अविश्वस्नीय, अकल्पनीय 'बाहुबली 2', एक जोरदार दहाड़ के साथ शुरुआत, सारे रिकॉर्ड घ्वस्त कर दिए, नया इतिहास रच दिया.
Unbelievable... Unthinkable... Unimaginable... #Baahubali2 starts with a DEAFENING ROAR... Shatters ALL records... Creates HISTORY...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2017
शुरुआती आकंड़ों की मानें तो हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 'सुल्तान' और 'दंगल' की भी पहले दिन की कमाई को काफी पीछे छोड़ दिया है.
Truly SENSATIONAL! As per *early tracking and estimates* #Baahubali2 opens BIGGER than #Sultan [₹ 36.54 cr] and #Dangal [₹ 29.78 cr]. HINDI.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2017
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तमिल, तेलगु और हिंदी रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है. उम्मीद की जा रही है कि वीकऐंड पर इस फिल्म की कमाई में काफी बढ़ोतरी होने वाली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के हिंदी भाषा के राइट्स रखने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने अकेले ही इस फिल्म से पहले दिन 30-40 करोड़ की कमाई कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई आंध्र प्रदेश में हुई है जबकि सबसे कम कमाई तमिलनाडु में देखने को मिली है.
बता दें कि तमिलनाडु में इस फिल्म के शुरुआती शो कैंसल हो गए थे और इसे सुबह 11 बजे के बाद वहां रिलीज किया गया. शुक्रवार को देशभर में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा गया. फैन्स ने रजनीकांत की स्टाइल में दूध से प्रभास के बड़े फोटो को नहलाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं