विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2015

मराठी बने आयुष्मान, सीखी मराठी

मराठी बने आयुष्मान, सीखी मराठी
आयुष्मान की फाइल फोटो
मुंबई:

फ़िल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मराठी भाषा सीखी है, अपनी आने वाली फ़िल्म के लिए। इस फ़िल्म में आयुष्मान एक मराठी वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं जिसका नाम है शिवकर बापूजी तलपडे और इस मराठी भूमिका को अच्छे से निभाने के लिए आयुष्मान ने मराठी सीखी।

आयुष्मान के मुताबिक उन्हें खुद आश्चर्य है कि पंजाबी लड़के ने ऐसी मराठी बोली है। आयुष्मान का कहना है कि "मैं हिंदी और संस्कृत जानता हूं और ये दोनों ही भाषाएं भारत की किसी भी भाषा के लिए आधार हैं"।

इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ज़्यादातर तकनीशियन मराठी रखे गए और उन्हें ताकीद की गई कि वो सब आयुष्मान से मराठी में बात करें ताकि वो इस भाषा के लहजे को भी ठीक से सीख सके।

आयुष्मान के मुताबिक फ़िल्म के लेखक और निर्देशक सौरभ भावे ने हर मुमकिन कोशिश की आयुष्मान को मराठी सिखाने की और मराठी लहजे को अच्छे से परदे पर उतारने की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयुष्मान खुराना, मराठी भाषा, मराठी वैज्ञानिक, Ayushman Khurana, Marathi Language