विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

हॉलीवुड सीरीज 'एवेंजर्स' के सुपर हीरो ने खुद को बताया 100 फीसदी बिहारी

हॉलीवुड सीरीज 'एवेंजर्स' के सुपर हीरो ने खुद को बताया 100 फीसदी बिहारी
एवेंजर्स 'द ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन' का पोस्टर
न्यूयॉर्क: हॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय फिल्म श्रृंखला 'एवेंजर्स' में ताकतवर सुपरहीरो 'हल्क' की भूमिका निभाने वाले प्रख्यात अभिनेता मार्क रफ्फालो ने 'सोलर बिहार' परियोजना का समर्थन करते हुए लोगों से स्थायी और नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने का आग्रह किया। मार्क ने शुक्रवार को ट्विटर पर बिहार की परियोजना का समर्थन किया।

उन्होंने लिखा, "मैं 100 प्रतिशत न्यूयार्कवासी हूं, साथ ही मैं 100 प्रतिशत बिहारी भी हूं।" इस ट्वीट को रविवार को बॉलीवुड कलाकार अदिती राव हैदरी ने साझा किया और रफ्फालो की सराहना की।

उनके आधिकारिक वेबसाइट पर इस अभियान के बारे में लिखा है, 'सोलर बिहार' एक गैर सरकारी संगठन सोलर विलेज परियोजना का हिस्सा है जो भारतीय और अफ्रीकी मूल के परिवारों तथा व्यक्तियों को सौर ऊर्जा प्रणाली मुहैया करवाकर, उसके रखरखाव और इस्तेमाल में मदद देकर उनके जीवन में सुधार करने में मदद कर रहे हैं।

मनोज बाजपेयी, संजय मिश्रा, विनय पाठक, स्वरा भास्कर, मियांग चांग और नीतू चंद्रा जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर 'सोलर बिहार' अभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉलीवुड, एवेंजर्स, सोलर बिहार, बिहारी, हल्क, मार्क रफ्फालो, Hollywood, Avengers, Solar Bihar, Bihari, Hulk, Mark Raffalo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com