विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2012

अलगाव के बाद बेटे से प्रेरणा लेती हैं डैनी मिनोग

अलगाव के बाद बेटे से प्रेरणा लेती हैं डैनी मिनोग
लंदन: ऑस्ट्रेलियाई गायिका डैनी मिनोग कहती हैं कि उन्हें अपने दो-वर्षीय बेटे ईथन से दुखों से उबरने व जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मिनोग का पिछले महीने रग्बी खिलाड़ी क्रिस स्मिथ से अलगाव हो गया था।

40-वर्षीय मिनोग स्मिथ से अलग हो गई हैं, लेकिन वह कहती हैं कि वह दोनों अपने बेटे के लिए हमेशा साथ में काम करते रहेंगे। वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक मिनोग कहती हैं, "मैं अपने रिश्तों को लेकर निजता चाहती हूं, लेकिन मैं आपसे कहूंगी कि स्मिथ व मेरे अलगाव की घोषणा के बाद से कुछ नहीं बदला है। हम अलग हो गए हैं, लेकिन ईथन हमारी प्राथमिकता है।"

उन्होंने कहा, "मातृत्व मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा है। उसकी मुस्कुराहट मेरे खराब दिनों को भी अच्छा बना देती है। वह बहुत प्यारा है। उससे मुझे दुखों से उबरने व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dannii Minogue, डैनी मिनोग, Dannii Minogue Splits, Dannii Minogue And Kris Smith Split, Kris Smith, क्रिस स्मिथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com