विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2012

...जब शर्मिंदा हो गईं डैनी मिनॉग

...जब शर्मिंदा हो गईं डैनी मिनॉग
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हॉलीवुड की गायिका डैनी मिनॉग को उस वक्त शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब मंच पर उनके पांव लड़खड़ा गए और वह गिर पड़ीं, लेकिन सौभाग्यवश उन्हें चोट नहीं लगी।
लंदन: हॉलीवुड की गायिका डैनी मिनॉग को उस वक्त शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब मंच पर उनके पांव लड़खड़ा गए और वह गिर पड़ीं। 'एक्स फैक्टर' की पूर्व जज एक समारोह में लंबे गाउन और आकर्षक केशसज्जा के साथ आई थीं।

हालांकि उनकी मनमोहक उपस्थिति में उस समय व्यवधान उत्पन्न हुआ, जब वह लड़खड़ा कर गिर गईं। यह उस समय हुआ जब उनसे पांव रखने में गलती हुई और उनका संतुलन बिगड़ गया।

गिरने के कारण मिनॉग परेशान जरूर हुईं, लेकिन सौभाग्यवश उन्हें चोट नहीं लगी और इस घटना के बाद भी उनके कपड़े, बाल और मेकअप सब ठीक रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डैनी मिनॉग, Dannii Minogue, Hollywood Singer Dannii Minogue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com