लंदन:
ऑस्ट्रेलिया अभिनेत्री डेनी मिनॉग कहती हैं कि वह डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन के लिए पोशाक डिजाइन करना चाहती हैं। मिनॉग अपनी नजदीकी मित्र तबिथा सोमरसेट वेब के साथ प्रोजेक्ट डी वस्त्र शृंखला निकाल चुकी हैं। जब केट की बहन पिपा मिडिलटन ने इसकी दो पोशाकें पहनीं तो मिनॉग व वेब ने ख्वाहिश जताई थी कि केट भी उनकी पोशाकें पहनें।
एक वेबसाइट के मुताबिक मिनॉग कहती हैं, "ऐसा कोई ब्रांड नहीं है जो केट के लिए पोशाकें डिजाइन न करना चाहता हो। वह बहुत खूबसूरत हैं और यदि वह कभी भी प्रोजेक्ट डी की पोशाकें चुनती हैं तो हमें खुशी होगी।"
एक वेबसाइट के मुताबिक मिनॉग कहती हैं, "ऐसा कोई ब्रांड नहीं है जो केट के लिए पोशाकें डिजाइन न करना चाहता हो। वह बहुत खूबसूरत हैं और यदि वह कभी भी प्रोजेक्ट डी की पोशाकें चुनती हैं तो हमें खुशी होगी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Dannii Minogue, Kate Middleton, डेनी मिनॉग, Dannii Minogue Wants To Design For Kate, केट के लिए डिजाइन करना चाहती हैं मिनॉग