विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2013

समीक्षकों की आलोचना के बावजूद दर्शकों को भाई 'चेन्नई एक्सप्रेस'

समीक्षकों की आलोचना के बावजूद दर्शकों को भाई 'चेन्नई एक्सप्रेस'
'चेन्नई एक्सप्रेस' का एक दृश्य
नई दिल्ली: फिल्म की विषयवस्तु बढ़िया हो तो आलोचनाओं के बावजूद फिल्म चल जाती है। हाल ही में प्रदर्शित 'चेन्नई एक्सप्रेस' इसका बढ़िया उदाहरण है, क्योंकि समीक्षकों की आलोचनाओं के बावजूद यह फिल्म अपने मज़ाकिया संवादों, मनोरंजक कहानी, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की शानदार जोड़ी की मदद से प्रदर्शन के पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने की ओर अग्रसर है।

फिल्म के प्रचार के दौरान 47-वर्षीय नायक शाहरुख खान ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म बताया था। यह बात सही साबित हो रही है, क्योंकि लोग पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने जा रहे हैं और एक साथ उसका लुत्फ उठा रहे हैं।

दिल्ली के रिवोली थियेटर में फिल्म देखकर बाहर निकले एक 10-वर्षीय दर्शक ने कहा, "क्या गदर फिल्म बनाई है..." इंडिया थियेट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन और डिज़्नी यूटीवी के निदेशक गौरव वर्मा ने कहा, 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले ही दिन (शुक्रवार) कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन फिल्म समीक्षकों की कलम से देखें तो 'चेन्नई एक्सप्रेस' एक ऊबाऊ फिल्म है और मनोरंजन के नाम पर अत्याचार है।

फिल्म समीक्षक कार्तिक कुमार ने बताया था, यह एक मजेदार फिल्म है, लेकिन फिल्म का समझदारी जैसी बात से कोई वास्ता नहीं है। आप इस फिल्म से यह उम्मीद भी नहीं रख सकते। बावजूद इसके 'चेन्नई एक्सप्रेस' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की ओर अग्रसर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई एक्सप्रेस, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, Chennai Express, Shahrukh Khan, Deepika Padukone