'एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा' में शबाना आज़मी के साथ नजर आएंगे अश्मित पटेल. (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता अश्मित पटेल टेलीविजन के नए शो 'एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा' में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ नजर आएंगे. अश्मित का कहना है कि शबाना के साथ काम करना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा है. उन्होंने कहा, "मैं हर रोज उनसे कुछ सीख रहा हूं."
अश्मित ने कहा, "अम्मा के साथ काम करना मेरे लिए जश्न जैसा है. मैं शो की शूटिंग के हर लम्हे का मजा उठा रहा हूं, क्योंकि शो के कलाकार और इससे जुड़े अन्य सभी लोग बेहद सहयोगी हैं. खासतौर पर शबाना जी. मेरे लिए यह एक अविश्सनीय अनुभव है."
शबाना के दिवगंत पिता और अश्मित के दादा करीबी दोस्त थे. उन्होंने कहा, "मेरे लिए जिंदगी का चक्र पूरा हो गया है, क्योंकि अब मैं शबाना जी के साथ काम कर रहा हूं. तीन पीढ़ियों से हमें शबाना जी और उनके परिवार के साथ जुड़े होने का सौभाग्य मिल रहा है." शो में शबाना जीनत की भूमिका में नजर आएंगी और अश्मित इसमें शबाना के गोद लिए बेटे फैजल की भूमिका में नजर आएंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अश्मित ने कहा, "अम्मा के साथ काम करना मेरे लिए जश्न जैसा है. मैं शो की शूटिंग के हर लम्हे का मजा उठा रहा हूं, क्योंकि शो के कलाकार और इससे जुड़े अन्य सभी लोग बेहद सहयोगी हैं. खासतौर पर शबाना जी. मेरे लिए यह एक अविश्सनीय अनुभव है."
शबाना के दिवगंत पिता और अश्मित के दादा करीबी दोस्त थे. उन्होंने कहा, "मेरे लिए जिंदगी का चक्र पूरा हो गया है, क्योंकि अब मैं शबाना जी के साथ काम कर रहा हूं. तीन पीढ़ियों से हमें शबाना जी और उनके परिवार के साथ जुड़े होने का सौभाग्य मिल रहा है." शो में शबाना जीनत की भूमिका में नजर आएंगी और अश्मित इसमें शबाना के गोद लिए बेटे फैजल की भूमिका में नजर आएंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अश्मित पटेल, शबाना आज़मी, एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा, टीवी शो, Ashmit Patel, Shabana Azmi, Shabana Azmi Show